दो सगे भाई क्रिकेट के मैदान पर बने कट्टर दुश्मन, इरफान पठान ने बड़े भाई की टीम को चटाई धूल

Published - 25 Jul 2023, 12:55 PM

irfan pathan and yusuf pathan played against each other in zim afro t10 2023

Irfan Pathan: क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. प्लेयर्स अपनी टीम को जीताने के लिए ऐडी चोटी तक का चोर लगा देते हैं. लेकिन बार ऐसे मौके भी सामने आ जाते हैं. जब दो सगे भाईयों का आमना-सामना विरोधियों की तरह होता है. जहां लेकिन मैदान पर खेल भावनाए इतनी ऊपर होती है कि सगे भाई भी एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेली जा रही T-10 लीग ज़िम एफ्रो (Zim Afro T10 2023) में देखने को मिला.

Zimbabwe में उतरे एक-दूसरे के खिलाफ

Irfan Pathan and Yusuf Pathan

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में इन दिनों T-10 लीग ज़िम एफ्रो (Zim Afro T10 2023) खेली जा रही है. जिसका 10वां मुकाबला हरारे हरिकेन और जोबर्ग बफ़ेलोज़,(Harare Hurricanes vs Joburg Buffaloes) के बीच खेला गया. इस मैच में मजेदार बात यह देखने को मिली कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और सगे भाई इफान पठान और युसूफ पठान एक दूसरे के आमने- सामने थे.

बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) हरारे हरिकेंस की टीम से खेल रहे हैं. जबकि उनके बड़े भाई युसूफ पठान (Yusuf Pathan) जोबर्ग बफ़ेलोज़ का हिस्सा है. सोमवार को 10वें मुकाबले में दोनों भाइयों का आमना-सामना हुआ. फैस लंबे समय से पठान ब्रदर्स को क्रिकेट के मैदान पर एक साथ नहीं देखा था.

Irfan Pathan ने बड़े भाई की टीम को हराया

Harare Hurricanes

इरफान पठान (Irfan Pathan) हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. जबकि बड़े भाई युसूफ पठान (Yusuf Pathan) जोबर्ग बफ़ेलोज़ 10 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना सकी. जिसकी वजह से हरारे हरिकेंस ने रोमांचक मुकाबला 3 रनों से जीत लिया.

ऐसा रहा पठान ब्रदर्स का प्रदर्शन

पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में 15 रन बनाए. जिसमें 1 छक्का और 1 चौका देखने को मिला. हालांकि इरफान पठान ने गेंदबाजी में हिस्सा नहीं लिया. अब युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस मैच में 9 गेंदों में 20 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 1 चौका देखने को मिला. हालांकि युसूफ अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकें.

यह भी पढ़े: प्रियांक पांचाल के चंगुल में फंसी नॉर्थ ईस्ट, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर 9 विकेट से अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

Tagged:

Irfan Pathan Zim Afro T10 2023 Yusuf Pathan Zimbabwe
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर