उमरान मलिक को लेकर आपस में भिड़े सहवाग और पठान, इरफान के एक जवाब ने कर दी वीरू की बोलती बंद

author-image
Nishant Kumar
New Update
उमरान मलिक को लेकर आपस में भिड़े सहवाग और पठान, इरफान के एक जवाब ने कर दी वीरू की बोलती बंद

उमरान मलिक: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर कुछ खास नहीं रहा। टीम ने कई ऐसे फैसले लिए, जो बेहद हैरान करने वाले रहे। इनमें से एक फैसला था उमरान मलिक को प्लेइंग 11 से बाहर कर बेंच पर बिठाना। अपनी रफ्तार से आईपीएल 2022 में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले उमरान मलिक को इस सीजन में सिर्फ 8 मैचों में मौका मिला है। इस मामले पर भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

इरफान पठान ने कहा

publive-image

भारत के पूर्व खिलाड़ी ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, 'लीग में सबसे तेज गेंदबाज का बाहर बैठना मुझे हैरान करता है। उमरान मलिक को उनकी टीम ने ठीक से हैंडल नहीं किया.' आपको बता दें कि जहां उमरन मलिक को प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने पर इरफान पठान नाखुश दिखे। वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उमरान को प्लेइंग 11 से बाहर करने के फैसले से सहमति जताई। उमरान पर सहवाग ने तीखा बयान देते हुए। उमरन को अगले सीजन में वापसी करने और अपनी लाइन और लेंथ पर काम करने की सलाह दी ।

इरफान ने सहवाग को दिया करारा जवाब

publive-image

इरफान के इस बयान का सहवाग ने करारा जवाब दिया। एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उमरान जैसे तेज गेंदबाज को कभी भी अपनी गति से समझौता नहीं करना चाहिए। पिछले साल वह SRH के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था और उसके बाद भी वह भारत के लिए खेला। 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करेने वाले खिलाड़ी को हम लाइन और लेंथ में फसा रहे है। यदि आप तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और आप राष्ट्रीय टीम के लिए एक संपत्ति हैं, तो वह चीज अपने आप आ जाती है (लाइन और लेंथ)। तो क्या आप चाहते हैं कि कोई तेज गेंदबाजी न करे और लाइन और लेंथ पर ध्यान दे। समय के साथ लाइन और लेंथ अपने आप आ जाती है।'

'उमरन को अपनी रफ्तार से कभी समझौता नहीं करना चाहिए: इरफान पठान

publive-image

साथ ही इरफान पठान ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें तेज गेंदबाज की लाइन और लेंथ को लेकर चिंतित होना चाहिए. हाँ, तुम वह चाहते हो। हां, यह आपके शस्त्रागार में जरूर होना चाहिए। अतिरिक्त गति के अलावा, बल्लेबाज को चकित करने के लिए आपके शस्त्रागार में कुछ होना चाहिए। उमरान के लिए अपनी लाइन और लेंथ को एडजस्ट करना उनके लिए सही तरीका नहीं है। उसे कभी भी अपनी गति से समझौता नहीं करना चाहिए। उन्हें तेज गेंदबाजी करते रहना चाहिए। लाइन और लेंथ आएगी, मेरे दिमाग में कुछ चीजें हैं। इस बारे में उनसे व्यक्तिगत रूप से चर्चा करूंगा।

तुषार देशपांडे का उदाहरण इरफान पठान ने दिया

इरफान पठान ने कहा, "मैं आपको तुषार देशपांडे का एक सरल उदाहरण देता हूं। तुषार देशपांडे की इकॉनमी बहुत साधारण है। लेकिन वह अच्छा खेल रहा है और विकेट ले रहा है। देखो वह अभी कहाँ है। यह फ्रेंचाइजी के बारे में नहीं है, यह प्लेइंग इलेवन चुनने वाले चयनकर्ताओं के बारे में है

इरफान ने रिंकू और यशस्वी में से इसे माना बेहतर

publive-image

इस सवाल पर पठान ने रिंकू की जमकर तारीफ की और भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी खास जिक्र किया। उन्होंने कहा, "यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के बीच बड़ा मुकाबला है. लेकिन मैं रिंकू सिंह के साथ जाऊंगा. देखिए, मैं यशस्वी से बहुत प्रभावित हूं. उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है. लेकिन मैं रिंकू के साथ जाऊंगा.

रिंकू ने. इस सीज़न में शानदार खेला। वह दबाव में शांत रहता है और बार-बार ऐसा करता है। इस सीज़न में रिंकू ने जो किया वह किसने नहीं किया? रिंकू ने कुछ ऐसा बनाया है जो जीवन भर प्रशंसकों के दिमाग में बना रहेगा। इसलिए रिंकू को न चुनना अनुचित होगा, इसलिए मैं रिंकू को चुनूंगा।

Virender Sehwag Irfan Pathan इरफान पठान उमरान मलिक Umran malik Rinku Singh