विराट कोहली की काबिलियत पर नहीं है इरफान पठान को भरोसा, टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले दे डाली ऐसी सलाह
Published - 03 Feb 2023, 09:29 AM

Table of Contents
पांच महीनों में टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जड़ने के बाद अब फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीमित ओवर के क्रिकेट में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है, लेकिन क्रिकेट के बड़े प्रारूप में उनका लय में आना अब भी बाकी है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान को अहम सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस शैली की बल्लेबाजी का इस्तेमाल करना चाहिए।
Virat Kohli को Irfan Pathan ने दी अहम सलाह
पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने सुझाव देते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाना चाहिए। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स पर टेलिकास्ट होने वाले एक शो 'गेम प्लेन' में कहा कि,
"कोहली यह जरूर दिमाग में रखेंगे कि नाथन लायन और एश्टन एगर की स्पिन का कैसे जवानब देना है। उन्होंने हाल के दिनों में स्पिन के खिलाफ काफी संघर्ष किया है। मुझे लगता है कि वह थोड़ा और आक्रमक हो सकते हैं क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट भी नीचे आ गया है।"
इरफान पठान ने अपने बयान के जरिए विराट कोहली को सीरीज के आगाज से पहले ही चेतावनी दे डाली है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से बचकर रहने की जरूरत है।
Virat Kohli को यह चीज दिमाग में रखनी चाहिए: Irfan Pathan
बात को आगे बढ़ाते हुए इरफान ने कहा कि विराट को ये बात दिमाग में रखनी चाहिए कि लायन किस अंदाज में गेंदबाजी करते हैं। ताकि वह उनके सामने खेल सके। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"मैं जनता हूं कि हम टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे हैं, लेकिन कभी -कभी आपको स्पिन के सामने थोड़ा और आक्रामक होने की जरूरत होती है। यह आपको इस प्रतिद्वंदिता में बेहतर बना देगा, खासकर जब अब लायन जैसे गेंदबाजों का सामना कर रहे हों। उनका स्पिन पर शानदार काबू है, उनकी गेंद ज्यादा उछाल लेती है और वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज से दूर रखते हैं। तो यह एक चीज है जो कोहली को दिमाग में रखनी चाहिए।"
डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के लिए Irfan Pathan
इरफान पठान ने डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा है कि जो डेब्यूटेन्ट के लिए बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी काफी खास होगी और वे वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक के खिलाफ टेस्ट में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उत्सुक होंगे। पूर्व गेंदबाज ने कहा,
"मुझे लगता है कि दबाव निश्चित रूप से है, लेकिन औसत्रकीय के खिलाफ खेलना, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ खेलना बहुत ही रोमांचक है। जब मैंने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेला, तो वह चैंपियन टीम थी। लेकिन मैं यह नहीं भूल सकता कि हमने वह टेस्ट मैच 21 साल बाद जीता था। तो इस तरह का इतिहास आप बनाते हैं और यह हमेशा आपके साथ रहता है। इसलिए मुझे लगता है कि वे खिलाड़ी भी ऐसा करना चाह रहे होंगे, जो उनके आने वाली चुनौती के लिए बहुत उत्साहित होंगे।"
इसी के साथ बताते हुए चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फ़रवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। ये सीरीज 9 फ़रवरी से लेकर 5 मार्च तक खेली जाएगी। इसमें कुल 4 टेस्ट मुकाबलों का आयोजन किया गया है।
Tagged:
indian cricket team विराट कोहली Virat Kohli IND vs AUS 2023 Irfan Pathan Border gavaskar Trophy 2023 इरफान पठानऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर