'तुम देना साथ मेरा...', इरफान पठान ने क्रिकेट के बाद अब सिंगिंग की दुनिया में किया डेब्यू, आवाज की कायल हुई बेगम, VIDEO वायरल
Published - 29 Feb 2024, 10:07 AM

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनें रहते हैं. फैंस को उनका मस्तमौला अंदाज काफी पसंद आता है. लेकिन, कई बार वह अपनी हरकतों की वजह से फैंस निशाने पर भी आ जाते हैं. मगर अपनी स्विंग से बड़े- बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले इन सब की परवाह नहीं करते हैं और उनका नॉटी अंदाज फैंस को देखने को मिलता रहता है. उन्होंने अब इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वह अपनी बेगम साहेबा सफा बेग (Safa Baig Birthday) के जन्मदिन पर रोमांंटिक अंदाज में गाना गाते हुए नजर आए.
Irfan Pathan 'बेगम' के जन्मदिन पर बनें सिंगर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Irfan-Pathan-ने-बेगम-के-जन्मदिन-बनें-सिंगर--1024x538.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बेगम साहेबा सफा बेग (Safa Baig Birthday) का 30वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. साल 1994 में जन्मी उनकी पत्नी 28 फरवरी को 30 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर स्विंग के सरताज इरफान पठान क्रिकेट के बाद सिंगिग में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आए. उन्होंने होटल में सफा बेग के लिए मधुर आवाज और रोमांटिक अंदाज में गाना गाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान वाइफ के लिए 'जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए' गाना गाते हुए दिख रहे हैं.
इरफान पठान ने अपनी पत्नी पर दिल खोलकर लुटाया प्यार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Safa-Baig-Birthday-1024x538.jpg)
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पत्नी के जन्मदिन में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने इस यादगार लम्हें को रोमांटिंक अंदाज में गाना बेहद खूबसूरत बना दिया. सफा बेग (Safa Baig Birthday) कभी इस यादगार पल को मिस नहीं कर पाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है पठान ने अपनी शरीके हयात पर प्यार दिल खोलकर प्यार लुटाया. बेगन को जन्मदिन की बधाई देते हुए गले लगाया और इस दौरान सफा बेग के हाथो में फूले के गुलदस्ता भी देखा गया.
देखें वीडियो...
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले धोनी का सबसे भरोसेमंद प्लेयर हुआ चोटिल, CSK को 5वीं बार चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका
Tagged:
Irfan Pathan