दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से जमकर आग उगली है। उन्होंने अपनी ये दमदार फॉर्म अभी तक बरकरार है। अपनी इस फॉर्म के दम पर डीके ने करीब तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। कार्तिक की धुरंधर पारी के बाद कई दिग्गज उनके बल्लेबाजी अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाजी की तुलना एबी डिविलियर्स से कर बैठे हैं।
Dinesh Karthik को इरफान पठान ने विराट के पुराने यार से कंपेयर
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के दमदार प्रदर्शन की वजह क्रिकेट पंडित उनकी फॉर्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाजी की तुलना एबी डिविलियर्स से कर बैठे हैं। पूर्व ऑलराउंडर ने अब विस्तार से बताया है कि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला समाप्त होने के बाद कार्तिक और डिविलियर्स में क्या समानता है।
'आपको इतनी रेंज वाला खिलाड़ी नहीं मिलेगा। मैं योग्यता के आधार पर तो उनकी (दिनेश कार्तिक) तुलना एबी डिविलियर्स से नहीं करूंगा लेकिन उनकी रेंज काफी हद तक डिविलियर्स से मिलती है। वह आपको स्वीप में शॉट लगा सकते हैं, वह साथ ही स्विच हिट भी लगा सकते हैं, उनके पास सभी तरह के शॉट्स हैं। वह लेग साइड में दमदार शॉट्स लगाते हैं।''
Dinesh Karthik की तकनीकी के मुरीद हुए इरफान पठान
इरफान पठान ने अपने बयान में कहा कि दिनेश कार्तिक को अच्छी तरह से पता होता है कि किस गेंदबाज को कैसे खेलना है। डीके की तकनीकी की तारीफ करते हुए इरफान ने आगे कहा,
''खास बात यह कि वह जिस तरह अपने कदमों का इस्तेमाल कर गेंद की लाइन में आते हैं, वह बेहद ही शानदार है। वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को प्रभावी तरीके से खेलते हैं। अगर आप उन्हें पहली गेंद से हिट करने का कहेंगें तो वह ये भी कर सकते हैं। एक फिनिशर के लिए यह जरूरी होता है और दिनेश कार्तिक यह कर सकते हैं।''
Dinesh Karthik ने आईपीएल 2022 में मचाया था तहलका
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 183.33 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिनेश कार्तिक ने लगभग तीन साल बाद टीम इंडिया में वापिस एंट्री मारी है।
अपनी आईपीएल 2022 वाली लय को बरकरार रखते हुए दिनेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले पाँच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। ये दिनेश का टी20 इंटनेश्नल क्रिकेट में पहला अर्धशतक है।