Ireland vs England 3rd T20I Match Preview in Hindi: बारिश ने छीना रोमांच, अब आखिरी मैच में होगी असली जंग! जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Published - 20 Sep 2025, 04:18 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:37 PM

Ireland vs England 3rd T20I
Ireland vs England 3rd T20I, 2025

Ireland vs England 3rd T20I, 2025 मैच डिटेल:

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच T20 श्रृंखला का तीसरा मैच 21 सितंबर को The Village, Malahide, Dublin, Ireland मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

Ireland vs England 3rd T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरा T20 मैच खराब मौसम के वजह से रद्द करना पड़ा है इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड 4 विकेट से विजेता रही है। इस मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड के 196 रन के जवाब में 17.4 ओवर में 197 रन बना डाले।

सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट, जोस बटलर ने इस मैच में आक्रामक पारियां खेली हैं। आयरलैंड के तरफ से हैरी टेक्टर, लोरकन टकर ने अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड इस तीसरे T20 को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी वहीं आयरलैंड इस घरेलू श्रृंखला को बराबरी पर समाप्त करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Ireland vs England हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंग्लैंड ने इस दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज करके आयरलैंड के खिलाफ है हेड-टू-हेड आंकड़ों में भी बराबरी कर ली है।

टीम मैच (पिछले 3 सालों के आंकड़े)
इंग्लैंड ने जीते 1
आयरलैंड ने जीते 1
Tie 0
NR 1

जानिए तीसरे T20 में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

श्रृंखला का तीसरा मैच भी डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट थोड़ी बेहतर है। तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और मैच के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। ह्यूमिडिटी भी 60% रहने की उम्मीद है।

यह मैच The Village, Malahide, Dublin, Ireland मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 186 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 157 रन है।

पेसर्स ने इस मैदान पर 71% विकेट लिए हैं। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं इंग्लैंड की अगर पहले बल्लेबाजी आती है तो एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 33%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 60%
पहली पारी का औसत स्कोर 186
दूसरी पारी का औसत स्कोर 157
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 73
तेज गेंदबाजों ने लिए 52
स्पिनर्स ने लिए 21

Ireland vs England दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड: जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिलिप साल्ट, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, बैरी मैकार्थी, जॉर्डन नील, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइ और क्रेग यंग

Ireland vs England तीसरे T20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, बैरी मैकार्थी, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग।

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड।

Ireland vs England मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंग्लैंड आयरलैंड
फिल साल्ट पॉल स्टर्लिंग
जोस बटलर हैरी टेक्टर
टॉम बैंटम मार्क अडायर
आदिल राशिद लोरकन टकर

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड मैच में क्या है एक्सपर्ट का अनुमान:

आयरलैंड टीम ने पहले T20 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का मजबूत टोटल खड़ा किया लेकिन दूसरी पारी में टीम के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में नाकामयाब रहे। इस दूसरे मैच में आयरलैंड के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टक्कर देखने को मिल सकती है।

इस दूसरे T20 मैच में भी इंग्लैंड टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर आगे नजर आ रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट काफी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। इस मैच में भी यह इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।

इंग्लैंड के जीतने की संभावना: 70%

आयरलैंड के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

Ireland vs England ire vs eng आयरलैंड बनाम इंग्लैंड IRE vs ENG 3rd T20I

दूसरा T20I बारिश के कारण रद्द हो गया था।

इंग्लैंड पहला मैच जीत कर श्रंखला में आगे है।

मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन उम्मीद है कि पूरा मैच हो पाएगा।