Ireland vs England 1st T20I Preview in Hindi:पहले टी20 में आयरलैंड के लिए बड़ी चुनौती, जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Published - 16 Sep 2025, 03:30 PM | Updated - 16 Sep 2025, 03:31 PM

Ireland vs England 1st T20I
Ireland vs England 1st T20I 2025

Ireland vs England 1st T20I, 2025 मैच डिटेल:

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच 17 सितंबर को The Village, Malahide, Dublin, Ireland मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

Ireland vs England 1st T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच डबलिन में खेला जाएगा। आयरलैंड टीम की फॉर्म T20 फॉर्मेट में खराब रही है। आयरलैंड ने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। आयरलैंड टीम ने अपना पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें वह 256 में उनके विशाल टोटल का पीछा करते हुए 62 रन से हार गई।

इंग्लैंड टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला खेली है जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। इस श्रृंखला के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने T20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर 304 रन खड़ा किया है। इसी मैच में इंग्लैंड में अपनी T20 फॉर्मेट में 146 रन की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है। आयरलैंड के खिलाफ जैकब बेथेल इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों की निगाह इस पहले मैच में बढ़त बनाने के ऊपर रहेगी।

Ireland vs England हेड-टू-हेड आंकड़े:

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच एक T20 मैच खेला गया है यह मैच 2022 में खेला गया था जिसमें आयरलैंड टीम डिक्वर्थ लेविस मेथड को इसके चलते विजेता घोषित की गई थी।

टीम मैच (पिछले 3 सालों के आंकड़े)
इंग्लैंड ने जीते 0
आयरलैंड ने जीते 1
Tie0
NR0

जानिए पहले T20 में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड पहला T20 डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा रह सकती है।

यह मैच The Village, Malahide, Dublin, Ireland मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 185 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 154 रन है। पेसर्स मैं इस मैदान पर 71% विकेट लिए हैं। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं इंग्लैंड की अगर पहले बल्लेबाजी आती है तो एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 38%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत54%
पहली पारी का औसत स्कोर 185
दूसरी पारी का औसत स्कोर 154
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 80
तेज गेंदबाजों ने लिए 57
स्पिनर्स ने लिए 23

Ireland vs England दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड: जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिलिप साल्ट, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, बैरी मैकार्थी, जॉर्डन नील, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइ और क्रेग यंग

Ireland vs England पहले T20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम बैंटम, विल जैक्स, जैकब बैथल (कप्तान), रेहान अहमद, लियाम डॉसन, आदिल रशीद, जेमी ओवरटन, स्कॉट क्यूरी और ल्यूक वुड।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), गेरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, ग्राहम ह्यूम और बेंजामिन व्हाइट।

Ireland vs England मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंग्लैंड आयरलैंड
फिल साल्टपॉल स्टर्लिंग
जोस बटलरहैरी टेक्टर
टॉम बैंटममार्क अडायर
ल्यूक वुडबैरी मैकार्थी

Ireland vs England Match Prediction:

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड मैच में इंग्लैंड टीम आगे नजर आ रही है। इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। टॉप ऑर्डर में फिल साल्ट,जोस बटलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं और यह दोनों अच्छी फार्म में भी है। गेंदबाज यूनिट में अनुभव स्पिनर आदिल राशिद तथा पेस अटैक में ल्यूक वुड,स्कॉट क्यूरी जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज मौजूद है।

आयरलैंड T20 फॉर्मेट में अच्छी टक्कर देने की क्षमता रखती है, लेकिन इंग्लैंड आयरलैंड की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इस मैच में इंग्लैंड टीम जीत दर्ज कर सकती है।

इंग्लैंड के जीतने की संभावना: 70%

आयरलैंड के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

Ireland vs England ire vs eng IRE vs ENG 1st T20I

पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है इस मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

मैच के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, बारिश का कोई खतरा नहीं।

जैकब बैथल इंग्लैंड टीम के युवा ऑलराउंडर है। इस श्रंखला में यह इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे।