ज़िम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज से पहले बोर्ड ने चुना नया हेड कोच, एक भी इंटरनेशनल मैच न खेलने वाले दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 20 Jul 2025, 01:58 PM | Updated - 20 Jul 2025, 02:39 PM

Table of Contents
Zimbabwe : टीम इंडिया के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में दिख रही है. भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 2-1 से सीरीज में पीछे चल रहा है. अगर इस श्रृंखला में भारतीय टीम को हाथ धोना पड़ता है तो बीसीसीआई सबसे पहले गौतम गंभीर को कटघरे में खड़ा करेगी. उनके कोचिंग पद पर लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है और इंग्लैंड में हार उनके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.
इससे पहले उनके कार्यकाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में भी हार मिली थी. वहीं जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के साथ खेली जाने वाली 20 सीरीज से पहले नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया गया है. ज़िम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज से पहले बोर्ड ने ऐसे दिग्गज को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है जिसने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
Zimbabwe दौरे से पहले टीम को मिला नया हेड कोच
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 23 जुलाई को चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं इन दिनों जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की वूमेंस टीम आयरलैंड के दौरे पर है. जहां जिम्बाब्वे वूमेंस टीम और आयरलैंड वूमेंस टीम (Ireland Women vs Zimbabwe Women) टीम के बीच 3 टी20 और 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के शुरु होने से पहले आयरलैंड महिला टीम को नया हेड कोच मिल गया है.
क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने इंग्लैंड के 57 साल अनुभवी लॉयड टेनेंट (Lloyd Tennant) को आयरलैंड महिला टीम (Ireland Women Cricket Team) का मुख्य कोच नियुक्त किया है. उन्हें एड जॉयस की जगह इस हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिन्होंने फरवरी में घोषणा की थी कि वह लगभग 6 वर्षों के बाद इस पद को छोड़ देंगे. वहीं टेनेंट 1 जून से अपना कार्यभाल संभालेंगे.
लॉयड टेनेंट को 30 वर्षों से अधिक का है कोचिंग का अनुभव
लॉयड टेनेंट (Lloyd Tennant) की गिनती महान क्रिकेट कोचों में होती है. उनका कोचिंग का करियर काफी लंबा रहा है. उन्होंने 3 दशक के करियर में कई टीमों के चैंपियन बनाया है. उनके कोचिंग करियर की बात करे तो टेनेंट ने इंग्लैंड महिला पाथवे और महिला हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में सहायक कोच के रूप में भी काम किया है.
उन्होंने ईसीबी महिला और बालिका प्रतिभा प्रबंधक के रूप में 2 साल बिताए और इंग्लैंड अंडर-19 के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है, टेनेंट ने लीसेस्टरशायर में पुरुषों के उच्च प्रदर्शन पाथवे में 20 से अधिक वर्षों तक काम किया.
बता दें कि 57 वर्षीय टेनेंट ईसीबी लेवल 4 योग्यता प्राप्त कोच हैं और उन्होंने सेंट्रल स्पार्क्स के मुख्य कोच के रूप में 4 साल बिताए. उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए जिम्बाब्बे (Zimbabwe) के खिलाफ आयरलैंड बोर्ड ने हेड कोचिंग का कार्यभार देने का फैसला किया है.
उपलब्धियां (Achievements)
*30+ वर्ष का अनुभव : लॉयड टेनेंट (Lloyd Tennant) डेढ़ दशक से अधिक समय लिसेस्टशायर (Leicestershire) में कार्यरत रहे, जहां उन्होंने अकादमी स्तर से लेकर पुरुष U‑19 तक कोचिंग में योगदान दिया
महिला क्रिकेट में योगदान: सेंट्रल स्पार्क्स (Central Sparks) के हेड कोच के रूप में उन्होंने युवा प्रतिभाओं को तैयार किया, जिनमें से कई इंग्लैंड (England) की सीनियर ए टीम (Senior, A‑Team) और एकेडमी स्क्वॉड्स (Academy squads) में पहुँचे.
विविध Pathway अनुभव: ईसीबी महिला एकेडमी (ECB Female Academy) के साथ आईसीसी लेवल (ICC‑level) की तैयारी, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Women’s Hundred), और टैलेंट मैनेजर के रूप में उन्होंने खिलाड़ियों को वर्ल्ड बेस्ट स्तर तक विकसित करने का अनुभव प्राप्त किया है।
Physical Disability क्रिकेट में समावेशी कोचिंग: इंग्लैंड मेंस पीएचडी टीम में सह‑प्रमुख कोच के रूप में नियुक्ति, जो एक समावेशी दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है.
Zimbabwe महिला टीम का आयरलैंड दौरा 2025 – पूरा शेड्यूल
दिनांक | मैच | स्थान | समय (स्थानीय) |
---|---|---|---|
20 जुलाई 2025 | पहला T20I – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन | सुबह 10:00 बजे |
22 जुलाई 2025 | दूसरा T20I – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन | सुबह 10:00 बजे |
23 जुलाई 2025 | तीसरा T20I – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन | सुबह 10:00 बजे |
26 जुलाई 2025 | पहला वनडे – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट (स्टॉर्मोंट) | सुबह 11:00 बजे |
28 जुलाई 2025 | दूसरा वनडे – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट (स्टॉर्मोंट) | सुबह 11:00 बजे |
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टूटी कमर, 462 विकेट लेने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर
Tagged:
cricket news Zimbabwe Lloyd Tennant Zimbabwe Women tour of Ireland Ireland Women vs Zimbabwe Womenऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर