T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से थमाई हार, बाबर की फिफ्टी गई बेकार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IRE vs PAK: T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से थमाई हार, बाबर की फिफ्टी गई बेकार

IRE vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर है. सीरीज़ का पहला मुकाबला 10 मई को डबलिन में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को मुकाबाल गंवाना पड़ा. मेज़बान आयरलैंड ने पहले मुकाबले में कमाल की गेंदबाज़ी की और बाद में बल्लेबाज़ी से धमाल मचाते हुए पाकिस्तान टीम की खटिया खड़ी कर दी. पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म  और सईम अय्यूब को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से पाक को आयरलैंड के सामने घुटने टेकने पड़े.

IRE vs PAK: पाकिस्तान ने बनाए थे 182 रन

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पाकिस्तान को 7 रन पर ही मोहम्मद रिज़वान को खोना पड़ गया. रिज़वान ने 4 गेंद में 1 रन बनाए.
  • वहीं सलामी बल्लेबाज़ सईम अय्यूब ने 29 गेंद में 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान बाबर आज़म ने 43 गेंद में 57 रन बनाए. इसके अलावा फखर ज़मान ने 18 गेंद में 20 रनों का योगदान दिया.
  • विकेटीकपर बल्लेबाज़ आजम खान और शादाब खान गोल्डेन डक पर आउट हुए. आजम ने 2 गेंद पर 0 जबकि शादाब खान ने 1 गेंद पर 0 रन बनाए. पाक की ओर से बाबर और सईम अय्यूब के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ खासा प्रभावित नहीं कर सका, जिसकी वजह से पाक 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना पाई.

IRE vs PAK:  आयरलैंड ने हासिल किया लक्ष्य

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी ने  कमाल की पारी खेली और उन्होंने 55 गेंद में 77 रन बनाए, जिसमें 10 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल हैं.
  • उनके अलावा हेरी टेक्टर ने भी 27 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान पॉल स्टार्लिंग ने 5 गेंद में 8 रन बनाए. उनके अलावा लोरकन टकर ने 7 गेंद में 4 रन बनाए.
  • बालबर्नी और हेरी टेक्टर ने टीम के लिए अहम योगदान निभाया, जिसकी वजह से आयरलैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान का गेंदबाज़ी विभाग आज बुरी तरीके से नाकाम रहा और आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने 5 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

IRE vs PAK: ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

  • इस मैच में आयरलैंड की ओर से क्रैग यंग ने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. इसके अलावा मार्क अडायर और ग्रेथ डेल्नी ने 1-1 विकेट लिया.
  • पाकिस्तान की ओर से भी सभी गेंदबाज़ों को किस्तों में विकेट लिए. अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा रन 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिले.

ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी

babar azam IPL 2024 IRE vs PAK PAK vs IRE