T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बोर्ड ने किया कप्तान का ऐलान, 32 साल के इस सीनियर खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 के लिए बोर्ड ने किया कप्तान का ऐलान, 32 साल के इस सीनियर खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

नीदरलैंड्स और श्रीलंका के क्वालीफ़ायर जीत जाने के बाद आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में खेलने के लिए दस टीमें मिल गई हैं। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा अब नीदरलैंड्स और श्रीलंका भी मेगा इवेंट खेलेगी। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर खत्म हो जाने के बाद जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (World Cup 2024) के क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है।

आयरलैंड ने किया World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान!

publive-image

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की वेन्यू का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा। कहा जा रहा है कि इस बार टी20 विश्वकप नए प्रारूप में खेला जाएगा। हालांकि, क्वालीफ़ायर मुकाबले यूरोप और स्कॉटलैंड  में खेले जाएंगे।

जहां ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 की शीर्ष आठ टीमें 2024 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अन्य टीमें क्वालीफ़ायर में विश्वकप का टिकट हासिल करने के लिए भिड़ती नजर आएंगी। लिहाजा, आयरलैंड बोर्ड इसके लिए अपनी टीम की घोषणा कर चुका है।

World Cup Qualifier में ये बना आयरलैंड का कप्तान

Paul Stirling

गौरतलब है कि आयरलैंड क्रिकेट ब्रॉड ने इस महीने की आखिरी में होने वाले क्वालीफ़ायर मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 15 खिलाड़ियों को दल में शामिल किया है। एंड्रयू बालबर्नी के कप्तानी का पद छोड़ने के बाद आयरलैंड टीम के लिए ये पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

वहीं, पॉल स्टर्लिंग को अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं होगा जब वह टीम की कप्तानी करेंगे। उन्हें 13 मुकाबलों में टीम की अगुवाई करते हुए देखा गया है। इसी के साथ बता दें कि यह टूर्नामेंट 20 जुलाई से 28 जुलाई तक स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में होने वाला है।

T20 World Cup Qualifier 2024 के लिए आयरलैंड की टीम:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

ireland cricket team T20 World Cup 2024 ICC ODI World Cup 2023