"ये जीतने भी है उन्हें..." आयरलैंड ने भारत को दी खुली चुनौती, कोच का बयान रोहित-विराट को नहीं आएगा पसंद

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs IRE: "ये जीतने भी है उन्हें..." आयरलैंड ने भारत को दी खुली चुनौती, कोच का बयान रोहित-विराट को नहीं आएगा पसंद

IND vs IRE: टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत बुधवार 5 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। इस बीच दोनों टीमों के मैच से पहले आयरिश टीम के कोच हेनरिक मलान ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीमों को चुनौती दी है। उनका मानना ​​है कि वे मुकाबले में भारत को परेशान कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

IND vs IRE: आयरिश टीम के कोच ने दी चुनौती

  • भारत के खिलाफ (IND vs IRE )मैच से पहले आयरलैंड के हेड कोच हेनरिक मलान ने बुधवार को अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत की कमियों को पहचानने और उन पर हमला करने की अपनी टीम की क्षमता पर भरोसा दिखाया।
  • उनका मानना ​​है कि आयरिश टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है।

आयरलैंड के कोच की इन बातों पर नजर

  • भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE ) मैच से पहले कोच हेनरिक मलान ने कहा - "आयरलैंड की टीम को टी20 विश्व कप की तैयारी का अच्छा अनुभव है और वे उन क्षेत्रों पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं,
  • जहाँ उन्हें लगता है कि वे सुधार कर सकते हैं। भारत एक अनुभवी टीम है, जिसके खिलाफ़ काफ़ी रणनीति और जानकारी जुटानी होगी। हम भारत की कमज़ोरियों पर नज़र रख रहे हैं, जिसका फ़ायदा हम भारत के खिलाफ़ उठाएँगे"

हेनरिक मलान अपनी टीम की तारीफ की

  • हेनरिक मलान ने कहा - "हम सिर्फ़ विश्व कप में या भारत (IND vs IRE) के खिलाफ़ या किसी बड़ी टीम के खिलाफ़ अच्छा खेलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
  • हम एक प्रक्रिया, सिस्टम और संरचना बनाना चाहते हैं, ताकि हम लगातार अच्छा क्रिकेट खेल सकें।
  • उम्मीद है कि अगर हम इस प्रक्रिया का पालन करते हैं, जैसा कि हमने पहले दिखाया है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं, तो हम बड़ी टीमों को हरा सकते हैं और यह हमारे खेल का हिस्सा बन जाएगा।"

आयरलैंड को कम आंकना सही नहीं

  • गौरतलब है कि इसमें कोई शक नहीं है कि आयरलैंड एक बेहतरीन टीम है और वह टी20 विश्व कप 2024 में उलटफेर करने का माद्दा भी रखती है।
  •  पिछले टी20 विश्व कप 2022 में आयरिश टीम ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में चैंपियन इंग्लैंड को हराया था।
  • हाल ही में आयरलैंड ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज के पहले मैच में बाबर आजम की टीम को हराया था। ऐसे में भारत को आयरलैंड (IND vs IRE ) को कम नहीं आंकना चाहिए।

ये भी पढ़ें :“मैनें बहुत मनाया तब जाकर..”, रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा मामला

team india IND vs IRE Heinrich Malan