World Cup 2023: देश में इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, जहां बेहद रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट में अब तक सभी 10 टीमों के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं. इसी बीच एक टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने इस धाकड़ खिलाड़ी को सफेद गेंद क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया है. आपको बता दें कि यह खिलाड़ी कुछ समय तक टीम का अंतरिम कप्तान रहा था, लेकिन अब बोर्ड ने इस खिलाड़ी को स्थायी कप्तान बना दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...
World Cup 2023 के बीच ये खिलाड़ी बना कप्तान
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच आयरलैंड ने सीमित ओवर क्रिकेट में अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है. चयनकर्ताओं ने यह फैसला अगले चार साल में खेले जाने वाले दो टी20 विश्व कप और एक 50 ओवर के विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया है. आपको बता दें कि आयरलैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. स्टर्लिंग को तब सफेद गेंद प्रारूप में अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया था और अब उन्हें परमानेंट रूप से ये जिम्मेदारी दी गई है.
क्वालीफायर मैच में टीम का बेहद खराब प्रदर्शन
मालूम हो कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के क्वालीफायर मैच में एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में आयरलैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने टी20 और वनडे दोनों से कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद यह जिम्मेदारी 33 साल के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज पॉल ने संभाली. इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 22 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है. उन्होंने 6 वनडे और 16 T20I में टीम का नेतृत्व किया।
स्टर्लिंग ने आने वाले समय में विश्व कप को लेकर साफ की अपनी प्रतिक्रिया
कप्तानी मिलने के बाद पॉल स्टर्लिंग ने कहा,
"आयरलैंड के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है और मैं कप्तानी की जिम्मेदारी को हल्के में नहीं ले सकता. अंतरिम कप्तान के रूप में पिछले कुछ महीनों में कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि अगले चार वर्षों में हमारे पास संभावित रूप से तीन विश्व कप (World Cup 2023) अभियान हैं."
इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आयरलैंड के लिए 5 टेस्ट, 156 वनडे और 131 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 253 रन, 5623 रन और 3408 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 16 शतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर से लाख गुना बेहतर था ये खिलाड़ी, ODI में बनाए 55 की औसत से बनाए रन, फिर भी रोहित ने नहीं दिया भाव