VIDEO: 6,6,6,6,6,6,6..., 115 किलो के खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 में मचाई तबाही, 23 गेंदों पर 108 रन बनाकर जड़ा सबसे तेज शतक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Paul Stirling hit 108 runs in 23 balls in world cup 2023

IRE vs UAE: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का क्वालीफायर मुकाबला ज़िम्बाब्वें में खेला जा रहा है. जिसके लिए कुल 10 टीमें एक दुसरे से भिड़ रही है. इन 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया. वहीं इन 10 टीमों में केवल 2 ही टीम विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई होंगी. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ कहर बन कर टूट रहे हैं और आए दिन हमें एक से बढ़-कर एक पारियां देखने को मिल रही है. 27 जून के दिन आयरलैंड बनाम यूएई  (IRE vs UAE) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें आयरलैंड के एक बल्लेबाज़ ने अपनी तूफानी पारी से यूएई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की.

IRE vs UAE: पॉल स्टर्लिंग ने खेली शतकीय पारी

Paul Stirling

दरअसल इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले गेंदबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. आयरलैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करने उतरे एंडी माइकब्राइन 24 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन उनका साथ देने आए पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेलकर आयरलैंड को मज़बूत स्थिती में खड़ा कर दिया. उन्होंने शानदार शतक जड़ कर यूएई के गेंदबाज़ों को पानी पिला दिया. अब उनकी शतकीय पारी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है.

IRE vs UAE: Paul Stirling ने जड़े 8 छक्के

Paul Stirling

अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात की. उन्होंने 134 गेंद का सामना करते हुए 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)ने अपनी पारी में 8 छक्के और 15 चौके जड़े. इस दौरान उन्होंने 120.90 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि पॉल स्टर्लिंग को यूएई के गेंदबाज़ संचित शर्मा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. अब पॉल स्टर्लिंग की शानदार पारी की चर्चा चारों ओर हो रही है.

IRE vs UAE: Paul Stirling का शानदार रहा है करियर

Paul Stirling

32 साल के पॉल स्टर्लिंग का करियर का काफी शानदार रहा है. उन्होंने आयरलैंड की ओर से 5 टेस्ट मैच में 25.3 के औसत के साथ 253 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड की ओर से 151 वनडे मैच में 38.73 की औसत के साथ 151 रन बनाए हैं. वनडे में पॉल स्टर्लिंग ने 14 शतक को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा 124 टी-20 मैच में उन्होंने 28.48 की औसत के साथ 3275 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

World Cup 2023 Paul Stirling icc odi world cup 2023 qualifier