45 चौके- 22 छक्के,.. 115 वजनी खिलाड़ी का वनडे में T20 वाला धमाल, UAE के गेंदबाजों की कुटाई कर आयरलैंड को दिलाई बड़ी जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IRE vs UAE Irelands beat United Arab Emirates in world cup 2023

IRE vs UAE: ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 27 जून को आयरलैंड बनाम यूएई के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और यूएई को बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे पॉल स्टार्लिंग ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत आयरलैंड ने मुकाबले को 138 रनों से जीत लिया. इस मैच में बल्लेबाजों ने यूएई के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और टीम को शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा.

IRE vs UAE: आयरलैंड ने बनाए थे 349 रन

IRE vs UAE

इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. बल्लेबाज़ी करने उतरे आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ एंडी मैकब्राइन 24 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन पॉल स्टार्लिंग ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और शानदार शतक जड़ा. पॉल स्टार्लिंग ने 134 गेंद में 8 छक्के और 15 चौके की मद्द से 162 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 66 रनों का योगदान दिया. वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे बल्लेबाज़ हैरी टेक्टर ने 57 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत आयरलैंड ने 4 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे.

IRE vs UAE: 211 रनों पर सिमट गई यूएई

IRE vs UAE

350 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद वसीम शानदार लय में दिखे रहे थे. लेकिन उन्हें आयरलैंड के खिलाड़ी एंड्रयू बालबर्नी ने रन आउट कर दिया और वे 45 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा वृति अरविंद और एथन डिसूज़ा ने भी निराश किया. पांचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे तुलसी हमीद ने 39 रन बनाए जबकि संचित शर्मा ने 45 रनों का योगदान दिया. यूएई का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से यूएई इस मुकाबले में 138 रनों से पिछड़ गई.

IRE vs UAE: गेंदबाज़ों ने भी किया कमाल

IRE vs UAE

आयरलैंड के गेंदबाज़ों ने भी इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और मैच जीतने में अहम किरदार प्ले किया. तेज़ गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल ने अपने 5 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च 2 विकेट को अपना नाम किया. इसके अलावा बैरी मैक्कार्थी ने 7 ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. एंडी मैकब्राइन ने भी किफायती गेंदबाज़ी की और यूएई की टीम के 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं जॉर्ज डॉकरेल और कर्टिस कैम्फर ने भी 2-2 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला, PCB ने जिस बात का जताया था डर, ICC ने वही कर दिया पाक को झटका

Andrew Balbirnie ireland cricket team Paul Stirling