SL vs IRE: कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका की आंधी में उड़ी आयरलैंड, 9 विकेट से हराकर श्रीलंका ने दर्ज की तीसरी जीत

author-image
Rahil Sayed
New Update
IRE vs SL: ICC T20 WC 2022

IRE vs SL: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में आयरलैंड और श्रीलंका (IRE vs SL) के बीच सुपर 12 के स्टेज का तीसरा मुकाबला आज यानि 23 अक्टूबर को होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरीना में खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने आसानी से आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया.

श्रीलंका का दबदबा पूरे मैच पर देखने को मिला. आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ. आइरिश टीम इस मैच में 130 रनों का भी लक्ष्य नहीं रख पाई. जिसके चलते एशियाई टीम श्रीलंका ने साधारण सा लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

IRE vs SL:महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसारंगा ने झटके 2-2 विकेट

IRE vs SL 2022: ICC T20 WC 2022

आपको बता दें कि आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बोर्ड पर लगाए थे. जिसमें हैरी टेक्टर ने 45 और पॉल स्टर्लिंग ने 34 रनों की शानदारी पारी खेलकर अच्छा योगदान दिया.

इसके अलावा बात करें श्रीलंका की गेंदबाज़ी की तो, श्रीलंका के घातक स्पिनर्स महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसारंगा 2-2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. जबकि बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमार चमीका करुणारत्ने और धनंजय डे सिल्वा को 1-1 सफलता मिली. श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने आयरलैंड के बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा था. वह उन्हें आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे थे. ऐसे में लंकाई गेंदबाज़ आइरिश टीम को 128 रनों पर रोकने में कामियाब रहे.

IRE vs SL: कुसल मेंडिस ने अर्धशतक जड़ जिताया मैच

Kusal Mendis 50: IRE vs SL 2022

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ श्रीलंका को आयरलैंड के खिलाफ मैच जितवाया है. उन्होंने 43 गेंदों का सामना कर 158.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली है.

इस मुकाबले में मेंडिस ने अपना T20I फॉर्मेट में 10वां अर्धशतक जड़ा है. वहीं धनंजय डे सिल्वा ने भी 31 रनों की अच्छी पारी खेली. श्रीलंका ने 129 रनों का साधारण सा लक्ष्य इतने ओवर में हासिल कर लिया. वहीं आयरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ गेरथ डेलनी रहे. जिन्होंने धनंजय के रूप में एक विकेट हासिल की.

kusal mendis ireland cricket team Wanindu Hasaranga Sri Lanka Cricket team ICC T20 World Cup 2022 Maheesh Theekshana ICC T20 WC 2022