IRE vs SCO: विश्व कप 2023 में क्वलीफाई होने के लिए कुल 10 देश ज़िम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेल रहे हैं. क्वालीफायर सीरीज़ में आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आयरलैंड के 24 साल के मध्यक्रम बल्लेबाज़ कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher)ने स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चौके और छक्कों की बरसात की. अब उनकी तूफानी पारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
Curtis Campher ने खेली तूफानी पारी
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के क्वालीफायर सीरीज़ में ग्रुप B का मैच नंबर 7 आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. जिसमें आयरलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज़ कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) ने अपनी तूफानी का जलवा दिखाया और बेहतरीन शतक को अपने नाम किया. उनकी पारी की बदौलत आयरलैंड की टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कर्टिस कैम्फर अपनी टीम के लिए संकट मोचन साबित हुए. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली जब आयरलैंड के दो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ शुन्य के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे.
Curtis Campher ने बनाए 120 रन
कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) ने इस मैच में 6वें स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 108 गेंद का सहारा लेते हुए 120 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके जड़े. कर्टिस कैम्फर ने अपनी पारी के दैरान 111.11 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि वह बाद में क्लीन बोल्ड हो गए. उनका विकेट स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ क्रिस सोल ने लिया.
What an amazing innings played by Curtis Campher.
When he came to bat Ireland was 33/4 and then he smashed 120 runs from 108 balls including 9 fours and 4 Sixes against Scotland in Qualifier - Outstanding innings from Campher! pic.twitter.com/muCziwMmjs
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 21, 2023
आयरलैंड ने विशाल स्कोर खड़ा किया.
इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता पेश किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ एंडी मैकब्राइन ने 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी शुन्य के स्कोर पर आउट हुए. हालांकि इसके बाद कर्टिस कैम्फर ने मोर्चा संभाला और 120 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 93 गेंद में 69 रन बनाए. जिसकी बदौलत आयरलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 286 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: जय शाह ने भारत में बैठे पाकिस्तान की हिला दी दुनिया, PCB को 7 महीने में बदलना पड़ा चेयरमैन, नजम सेठी की भी हुई छुट्टी