IRE vs PAK: बाबर के बल्ले का आया तूफान, तो शाहीन ने गेंद से बरपाया कहर, तीसरे टी20 में आयरलैंड को रौंदकर पाकिस्तान ने बचाई इज्जत

Published - 15 May 2024, 05:33 AM

Pakistan beat ireland by 6 wickets in ire vs pak 3rd t20 match

IRE vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने तीसरे टी 20 में आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर 3 टी 20 मैचों की सीरीज 2-1से जीत ली है. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने 179 रन का लक्ष्य 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर हासिल कर लिया. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.

IRE vs PAK: बाबर आजम ने खेली तूफानी

  • 179 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने फैंस को अपनी बल्लेबाजी से चौंकाया. बाबर इस मैच में अपने नेचुरल खेल से काफी अलग और विस्फोटक दिखे.
  • उन्होंने अपनी तूफानी पारी से न सिर्फ स्ट्राइक रेट का मुद्दा उठाने वाले अपने आलोचकों को शांत किया बल्कि टीम को एक शानदार जीत दिलाई. बाबर ने 42 गेंद में 75 रन की पारी खेली. इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए.
  • इस पारी के दौरान बाबर ने एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए. टी 20 में ऐसा करने वाले वे पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी बने.
  • बाबर का अंतराष्ट्रीय टी 20 में ये 39 वां अर्धशतक था. अब वे इस फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

IRE vs PAK: रिजवान का लगातार दूसरा अर्धशतक

  • पाकिस्तान की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का भी अहम योगदान रहा.रिजवान ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा.
  • ओपनिंग करने उतरे इस खिलाड़ी ने 38 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 56 रन की पारी खेलते हुए पाकिस्तान की जीत की सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें- श्रेयस-शुभमन-संजू या पंत नहीं, अंबाती रायडू ने इस खिलाड़ी को माना भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान

IRE vs PAK: शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी

  • बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के बीच तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) मैच विनर बनकर उभरे.
  • आयरलैंड के को 178 रन पर रोकने में शाहीन में अहम भूमिका रही. इस बाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
  • पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 2, आमिर और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट लिए थे. आयरलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज और इस मैच में कप्तान रहे लॉर्कन टुकर ने सर्वाधिक 73 रन बनाए. 41 गेंद की अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 1 छ्क्का लगाया.
  • इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने सिर्फ इस सीरीज को 2-1 नहीं जीता बल्कि 2021 के बाद पहली बार कोई द्विपक्षीय टी 20 सीरीज अपने नाम की.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी से भी बड़ा मास्टरमाइंड है ये भारतीय खिलाड़ी, हारी हुई टीम को चैंपियन बनाने का रखता है दम

Tagged:

IRE vs PAK babar azam Shaheen Afridi Mohammad Rizwan Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.