आयरलैंड दौरे पर करियर का आखिरी मैच खेलने जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, भरी जवानी में लेना पड़ रहा है संन्यास

author-image
Nishant Kumar
New Update
IRE vs IND: आयरलैंड दौरे पर करियर का आखिरी मैच खेलने जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, भरी जवानी में लेना पड़ रहा है संन्यास

IRE vs IND: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होगी. यहां टीम इंडिया आयरलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस बीच ऐसा माना जाता है कि खिलाड़ी का करियर अधर में लटक जाता है. माना जा रहा है कि अगर यह खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया तो उसे टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर किया जा सकता है.

IRE vs IND: इस खिलाड़ी के पास है आखिरी मौका

Sanju Samson

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन है. बता दें कि संजू को आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका मिला है. लेकिन ये सीरीज संजू के लिए कड़ी परीक्षा होने वाली है. अगर वह इस सीरीज में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए तो उन्हें आगे मौके मिलना मुश्किल हो जाएगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने अब तक सभी को निराश किया है.

सैमसन को बमुश्किल जगह मिल पाई

Sanju Samson

बता दें कि संजू सैमसन अक्सर मौके न मिलने की वजह से चर्चा में रहते है. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर बराबर मौके दिए लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में सिर्फ अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने किसी मैच में कुछ नहीं किया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में वह फ्लॉप साबित हुए है. विकेटकीपर बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन उस वक्त आया है जब वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन होना है. माना जा रहा था कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण सैमसन को विश्व कप और एशिया कप के लिए टीम में जगह मिलेगी. लेकिन अगर सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे तो उन्हें विकल्प के तौर पर भी टीम में जगह नहीं मिलेगी.

दमदार प्रदर्शन करना होगा

संजू सैमसन को अगर वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह चाहिए तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 2 मैचों और आयरलैंड (IRE vs IND ) के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा. अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें टीम में जगह मिलना मुश्किल है.

वहीं अगर संजू सैमसन के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की बात करें तो संजू ने भारतीय टीम के लिए कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें संजू सैमसन ने बल्ले से महज 18.82 की औसत से 320 रन बनाए हैं, जबकि संजू का स्ट्राइक रेट भी 131.15 है. है। अगर संजू सैमसन इसी टी20 फॉर्मेट में खेलते रहे तो उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज

Sanju Samson IRE vs IND Ireland vs India