IRE vs IND: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी 20 सीरीज खेलने वाली है। इस शृंखला का पहला मैच कल यानी रविवार को डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय कोर ग्रुप के खिलाड़ी इस दौरे पर उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वे सभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी वजह सए आयरलैंड सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
खासकर गेंदबाजी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के पास ढेरों विकल्प मौजूद है। इस साल होने वाले टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट हर युवा खिलाड़ी को परखना चाहता है जिसका ऑडिशन द्विपक्षीय सीरीज में जारी है। IRE vs IND सीरीज में भी एक ऐसे गेंदबाज को पदार्पण का मौका मिल सकता है जो लंबे अरसे से इसका इंतजार कर रहा है।
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक खड़े हैं डेब्यू की कगार पर
IRE vs IND सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल स्तर पर एक भी मैच नहीं खेला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार इन्हें नैशनल टीम में शामिल किया गया था।
लेकिन प्लेइंग एलेवन में शामिल करने का मौका नहीं मिल पाया। इन दोनों गेंदबाजो को एक साथ डेब्यू करवाना संभावना से बाहर है। अर्शदीप और उमरान दो अलग-अलग किस्म के गेंदबाज है। सिंह अपने वेरीऐशन के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया हुआ है।
अर्शदीप सिंह हो सकते हैं सिलेक्शन की रेस में आगे
पिछले रिकॉर्ड और अनुभव की तर्ज पर देखा जाए तो सिलेक्शन के पैमाने पर अर्शदीप सिंह को उमरान मलिक से आगे रखा जा सकता है। बेशक उमरान लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने के अपने अनोखे टैलेंट की वजह से लाइमलाइट में आए हैं।
लेकिन अर्शदीप सिंह ने भी मुश्किल परिस्थिति में प्रदर्शन कर अपने आप को निखारा है। साथ ही उमरान सिर्फ एक सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर आए हैं, लेकिन अर्शदीप पिछले 2 सीजन ने किफायती बॉलर होने के साथ विकेट टेकर भी है। उनको अपने वेरीऐशन के लिए सतह पर भी निर्भर होना नहीं पड़ता है।
आवेश खान को बिठाया जा सकता है प्लेइंग-XI से बाहर
अगर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक में से कोई एक गेंदबाज IRE vs IND सीरीज में डेब्यू करता है तो टीम इंडिया में से आवेश खान का पत्ता कट सकता है। आवेश ने भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मैच में 4 विकेट चटकाए थे, लेकिन इससे पहले के 3 मैचों में उनके खाते में 1 भी विकेट नहीं था।
ऐसे में परफॉरमेंस में निरंतर नहीं होने के कारण टीम मैनेजमेंट आवेश को प्लेइंग एलेवन से बाहर का रास्ता दिखाकर उमरान और अर्शदीप में से किसी एक खिलाड़ी को मौका देने के बारे में विचार कर सकता है।