IRE vs IND :भारतीय टीम इस समय जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर है, जहां आयरलैंड और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. इस मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को डीएलएस मेथड के जरिए 2 रन से हराया . इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को डबलिन के विलेज में होगा. आयरलैंड के लिए यह करो या मरो जैसा होगा. अगर वह इस मैच में हार गए तो सीरीज में भी पिछड़ जाएंगे. ऐसे में आयरलैंड टीम मैच जीतने के लिए किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी, आइये जानते हैं...
IRE vs IND दूसरे टी20I में आयरलैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव!
आयरलैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 में आयरलैंड की प्लेइंग 11 की बात करें तो कप्तान पॉल स्टर्लिंग दूसरे मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले मैच में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप नजर आई थी. टीम के 5 बल्लेबाज बेहद निजी स्कोर पर आउट हुए. इनमें से 4 तो ढाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इन खिलाड़ियों में एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर और डॉकरेल के नाम शामिल हैं.
गैरेथ डेलानी को मौका मिल सकता है
ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसलिए आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND)के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच में आयरलैंड की टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर सकती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गैरेथ डेलानी को दूसरे टी20 में टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, यह देखना होगा कि गैरेथ डेलानी की जगह किस खिलाड़ी को टीम छोड़नी पड़ेगी.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. गैरेथ डेलानी के आने के बाद मार्क अडायर को हटाया जा सकता है. बता दें कि मार्क अडायर ने पहले मैच में सिर्फ 16 रन बनाए थे. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दूसरे टी20 से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.
IRE vs IND भारत के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।
ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग