IRE vs IND: टीम इंडिया (Team India) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में आयरलैंड पहुंच चुकी है. जहां (IRE vs IND 2023) दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को द विलेज डबलिन में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि बारिश के कारण यह मैच रदद हो सकता है. आइए इस रिपोर्ट्स में जानते हैं कि शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?
IRE vs IND: पहले मैच में बारिश बनेगी विलेन
आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला द विलेज डबलिन (The Village, Dublin) खेला जाएगा. इस मैच में शुक्रवार को मैदान बारिश खलल डाल सकती है. जी हां, मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि यह मैच बारिश के कारण रद्द हो सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 100 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है. जबकि मैदान पर बादल छाए रहने की पूरी आशंका है. यहा तापमान 18-15 डिग्री सेलसियस रहेगा. वहीं ह्यूमिडिटी 94 प्रतिशत तक रहेगी और हवाएं 23 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी.
पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज को मिलेगी मदद
मौसम के बाद शुक्रवार को द विलेज डबलिन (The Village, Dublin) में खेले जाने वाले पहले मैच की पिच पर नजर डाले तो यब पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है. इस पर बल्लेबाजों के बैट पर गेंद अच्छी तरह से आएगी. जिसकी वजह से फैंस छक्के-चौके देकने को मिल सकते हैं.
हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता चला जाएगा तो गेंद रुक कर आना शुरु हो जाएगी. इस स्थिति में स्पिनर गेंदबाजों किफायती साबित हो सकते हैं. बता दें इस पिच टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी.
क्योंकि, इस पिच पर अबतक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर 2 टी20 मैच रद्द हुए हैं.