जसप्रीत बुमराह की इस समझदारी से भारत ने जीता दूसरा T20, आयरलैंड को 33 रनों से रौंदा, सीरीज पर भी किया कब्जा

Published - 20 Aug 2023, 05:26 PM

IRE vs IND: जसप्रीत बुमराह की इस समझदारी से भारत ने जीता दूसरा T20, आयरलैंड को 33 रनों से रौंदकर जीत...

IRE vs IND: आरयलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच 20 अगस्त को डबलिन में दूसरा मुकाबला खेला. इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी और भारतीय टीम ने 33 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया.

भारत ने दूसरे में आयरलैंड को हराया

Image

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने आरयलैंड को दूसरे मुकाबले में धूल चटाकर इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ रहे. जिन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

इनके अलावा मीडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 26 गेंदों में 40 रन बनाए. जबकि अंत में फिनिशन की भूमिका निभाते हुए रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. शिवम दुबे 22 रनों का योगदान दिया.

जसप्रीत बुमराह ने दिखाई स्मार्ट कप्तानी

Image

आयरलैंड दौरे पर कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंदबाजी के साथ कमाल की कप्तानी भी की है. उन्होंने इस पूरे दौरे पर गेंदबाजों का अच्छे से इस्तेमाल किया है. दूसरे मैच भी उन्होंने स्मार्ट कप्तानी करते हुए घातक बल्लेबाजी कर रहे एंड्रयू बालबर्नी को अपने जाल में फसाया.

बुमराह ने देखा कि बालबर्नी दांए हाथ के बल्लेबाजों पर जमकर रन बना रहे तो उन्होंने अपनी प्लानिंग में बदलाव करते हुए बांए हाथ के तेजगेंबाद अर्शदीप सिंह को बॉलिंग पर लगा दिया. अर्शदीप ने 16 वें ओवर में बालबर्नी को 72 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अगर ये आयरिश बल्लेबाज पिच पर टिका रहता तो भारत के हाथ से यह मैच निकल सकता था.

भारतीय गेंदबाजी के सामने आयरिश बल्लेबाज हुए ढे़र

Image

भारत ने आयरलैंड (IRE vs IND) के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश बल्लेबाज शुरुआत में ही लड़खड़ा गए. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान पॉल स्टर्लिंग 4 गेंदों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने 0 पर पवेलियन भेज दिया.

हालांकि एंड्रयू बालबर्नी ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराने की पूरी कोशिश. लेकिन उनकी मेहनत आयरलैंड के किसी काम नहीं आ सकी. बालबर्नी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और 72 रन बनाकर आउट हो गए,

भारतीय गेंदबाजी के सामने आयरिश बल्लेबाज पुरी तरह से बेबस नजर आए. इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवरों में 11 रन दिए. जबकि अर्शदीप सिंह ने 2 ओवरों में 13 रन दिए. वहीं रवि विश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले.

यह भी पढ़े: “तुम्हारे बस की नहीं है, बाप को भेजो”, जायस्वाल-तिलक के फ्लॉप शो पर फूटा फैंस का गुस्सा, रोहित-विराट को किया याद

Tagged:

IRE vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.