मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है ऑयरलैंड के खिलाफ पहला T20 मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
IRE vs IND 1st T20 match may be canceled due to rain at the village dublin stadium

IRE vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। चोट के कारण लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। ऐसे में भारत की नजर सीरीज में जीत से शुरुआत करने पर होगी। हालांकि ऐसा लग बुमराह की वापसी के लिए उनके प्रशंशको को और इंतजार करने पड़ेगा।

IRE vs IND का पहला मैच बारिश कारण प्रभावित रहेगा

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर हल होंगे सारे सवाल, या होगा वेस्टइंडीज जैसा हाल, जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर हल होंगे सारे सवाल, या होगा वेस्टइंडीज जैसा हाल, जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी

मालूम हो आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच पहला डबलिन में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयअनुसार श्याम 7:30 बजे (स्थानीय समय 3:00 बजे) शुरू होगा। हालांकि इस मैच में बारिश के खलल डालने की पूरी संभावना है। दरसअल शुक्रवार को आयरलैंड की राजधानी में बारिश की काफी संभावना है, जिससे सीरीज के शुरुआती मैच में खलल पड़ने की संभावना है।

AccuWeather की रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को डबलिन खेल की शुरुआत में बारिश की 67% संभावना है। शाम 5 बजे तक और फिर शाम 7 बजे तक यह घटकर 49% हो जाएगा। स्थानीय समयानुसार, यह बढ़कर 54% हो जाएगा। इसके लिए डबलिन में पहले ही बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रद्द हो सकता पहला टी20 मैच

ind vs ire

अगर मैच में बारिश होती है तो मैच में देरी हो सकती है। अगर बारिश तेज हुई तो आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) का पहला मैच धुल भी सकता है। ऐसा होने पर फैंस को निराशा हो सकती है। इसके साथ ही वहां ठंड भी बहुत है। दिन में अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच जायेगा। आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच बारिश के कारण रद्द होता है। तो भारतीय प्रशंशकों और जसप्रीत बुमराह के चाहने वालों को झटका लग सकता है।

हाई सकोरिंग मैच देखने को मिल सकता

इसके अलावा आयरलैंड बनाम भारत (IRE vs IND) के बीच होने वाले मैच की पिच की बात करें तो द विलेज स्टेडियम की पिच पर रनों की बारिश होती है। भारतीय टीम इस मैदान पर तीन बार 200 से ज्यादा रन बना चुकी है। यहां उच्चतम स्कोर 252 रन है। इससे प्रशंसकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने का मौका मिलता है।

भारत के साथ-साथ आयरलैंड की टीम में भी कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इस मैदान पर अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 9 बार जीती है। वही भारत ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन बार जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की टीम CSK ने तोड़ा RCB और MI का घमंड, ट्रॉफी के बाद अब इस मामले में भी रचा इतिहास

IRE vs IND team india IRE vs IND 1st T20 ireland cricket team