IRE vs ENG 2nd T20I Prediction in Hindi: दूसरे T20I में कौन मारेगा बाजी? पिच से लेकर संभावित स्कोर और विजेता टीम तक सब कुछ

Published - 19 Sep 2025, 03:58 PM

IRE vs ENG 2nd T20I Prediction
IRE vs ENG 2nd T20I 2025

IRE vs ENG 2nd T20I Prediction: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड T20 श्रृंखला का दूसरा मैच भी आज डबलिन में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहले T20 मैच में आयरलैंड टीम को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला में जीत के साथ खाता खोला है आयरलैंड ने भी पहले मैच में अच्छी टक्कर दी है। इस मैच में आयरलैंड की कोशिश श्रृंखला में वापसी के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्:

इंग्लैंड टीम में पिछले मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर हेड-टू-हेड आंकड़ों में बराबरी कर ली है। पिछले तीन सालों में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है।

यह भी पढ़ें: Ireland vs England 2nd T20I Match Preview in Hindi: इंग्लैंड का बढ़ता दबदबा, क्या आयरलैंड करेगी उलटफेर, जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड हालिया प्रदर्शन:

आयरलैंड टीम को T20 श्रृंखला के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। T20 फॉर्मेट में आयरलैंड की है लगातार तीसरी हार है दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

आयरलैंड L L L W L
इंग्लैंड W W L W W

IRE vs ENG 2nd T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इस श्रृंखला का दूसरा मैच भी T20I The Village, Malahide, Dublin, Ireland में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है पिछले मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिला है।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं, लेकिन पिछले तीन मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है। तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर 71% विकेट लिए हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
6 Overs 31 Runs 44 Runs
10 Overs 52 Runs 76 Runs
15 Overs 90 Runs 100 Runs
20 Overs 134 Runs 132 Runs

इंग्लैंड टीम में पिछले मैच में आयरलैंड के 196 रन के जवाब में 17.4 ओवर में 197 में रन बना डाले थे अगर इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करती है तो बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है।

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे T20 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
फिल साल्ट 89(46) 40-50 रन
जोस बटलर 28(10) 30-40 रन

फिल साल्ट: यह काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने 40 गेंद में 89 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

जोस बटलर: इन्होंने भी पिछले मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद में 28 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन बना सकते हैं।

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे T20 में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
ग्राहम ह्यूम 2-36 2-3 विकेट
आदिल राशिद 1-36 1-2 विकेट

ग्राहम ह्यूम: आयरलैंड टीम के लिए इन्होंने पिछले मैच में सर्वाधिक 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

आदिल राशिद: इंग्लैंड टीम के अनुभवी स्पिनर है पिछले मैच में इन्होंने 1 विकेट लिया था इस मैच में भी विकेट निकाल सकते हैं।

IRE vs ENG 2nd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

आयरलैंड टीम ने पहले T20 मैच में 196 रन का अच्छा टोटल खड़ा किया लेकिनआयरलैंड के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे फिंके नजर आए। इस मैच में इंग्लैंड एक बार फिर से विजेता रह सकती है।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट, जोस बटलर बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और यह किसी भी टोटल को चेज करने की क्षमता रखते हैं। आयरलैंड को जीत दर्ज करने के लिए इन दोनों को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा।

IRE vs ENG दूसरे T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड: 1. फिलिप साल्ट, 2. जोस बटलर (विकेट कीपर), 3. जैकब बेथेल (कप्तान), 4. रेहान अहमद, 5. सैम करन, 6. टॉम बैंटन, 7. विल जैक्स, 8. जेमी ओवरटन, 9. लियाम डॉसन, 10. आदिल राशिद, 11. ल्यूक वुड

आयरलैंड: 1. पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), 2. रॉस अडायर, 3. हैरी टेक्टर, 4. लोरकन टकर (विकेटकीपर), 5. जॉर्ज डॉकरेल, 6. कर्टिस कैंफर, 7. गैरेथ डेलानी, 8. बैरी मैकार्थी, 9. ग्राहम ह्यूम, 10. मैथ्यू हम्फ्रीज़, 11. क्रेग यंग

IRE vs ENG T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

इंग्लैंड: जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिलिप साल्ट, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, बैरी मैकार्थी, जॉर्डन नील, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइ और क्रेग यंग

Tagged:

ire vs eng IRE vs ENG 2nd T20I Prediction

पहले टी20 में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया था।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।