IRE vs ENG 1st T20I Prediction in Hindi: इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की बड़ी जंग! जानें पिच, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Published - 17 Sep 2025, 12:06 PM | Updated - 17 Sep 2025, 12:07 PM

IRE vs ENG 1st T20I Prediction
IRE vs ENG 1st T20I Prediction 2025

IRE vs ENG 1st T20I Prediction: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड T20 श्रृंखला का पहला मैच आज डबलिन में खेला जाएगा। यह दोनों टीम लगभग 3 साल के बाद T20 फॉर्मेट में आमने-सामने होगी। इंग्लैंड ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 फॉर्मेट में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस श्रृंखला में भी इंग्लैंड अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। आयरलैंड भी इस घरेलू श्रृंखला में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस महामुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

IRE vs ENG हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच पिछला T20 मुकाबला T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खेला गया था। इस मैच में आयरलैंड टीम विजेता रही थी।

यह भी पढ़ें: Ireland vs England 1st T20I Preview in Hindi:पहले टी20 में आयरलैंड के लिए बड़ी चुनौती, जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

IRE vs ENG हालिया फॉर्म:

आयरलैंड टीम की T20 फॉर्मेट में फॉर्म कुछ खास नहीं है आयरलैंड पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है इंग्लैंड ने T20 फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबरी पर समाप्त की है और इससे पहले वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।

आयरलैंड LLWLL
इंग्लैंड WLWWW

IRE vs ENG 1st T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड पहला T20I The Village, Malahide, Dublin, Ireland में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है इस मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 225 रन है जो भारत बनाम आयरलैंड मैच के दौरान देखने को मिला था। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs46 Runs51 Runs
10 Overs79 Runs77 Runs
15 Overs128 Runs125 Runs
20 Overs179 Runs168 Runs

इंग्लैंड टीम इस मैच में अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बार फिर से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड ने हाल ही में 304 रन का T20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

IRE vs ENG पहले T20 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
फिल साल्ट141(60), 0(1)40-50 रन
जोस बटलर83(30), 25 (11)30-40 रन

फिल साल्ट: यह काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन्होंने दूसरे T20 में 60 गेंद में 141 रन की विस्फोटक पारी खेली है। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

जोस बटलर: यह भीकाफी अच्छी फार्म में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला में इन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में यह भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

IRE vs ENG पहले T20 में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
क्रेग यंग2-38, 4-24, 2-152-3 विकेट
ल्यूक वुड1-38, 2-22, 3-291-2 विकेट

क्रेग यंग: आयरलैंड टीम के लिए इन्होंने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में अगर यह खेलते हैं तो 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

ल्यूक वुड: इन्होंने इंग्लिश T20 ब्लास्ट में अच्छी गेंदबाजी की है इस मैच में यह 1 से 2 विकेट निकाल सकते हैं।

IRE vs ENG 1st T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड T20 मुकाबले में इंग्लैंड के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे आयरलैंड के गेंदबाज फीके पड़ सकते हैं। मजबूत टॉप ऑर्डर तथा मिडिल ऑर्डर में विल जैक्स, जैकब बैथल जैसे ऑलराउंडर इंग्लैंड को T20 फॉर्मेट की खतरनाक टीम बनाते हैं।

जैकब बैथल इस श्रृंखला में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे आयरलैंड टीम ने पहले मैच के लिए भी एक मजबूत टीम तैयार की है, जिससे मुकाबला काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है। लेकिन अपनी दमदार बल्लेबाजी यूनिट के चलते इंग्लैंड इस मैच में बढ़त बनाए हुए है।

IRE vs ENG पहले T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम बैंटम, विल जैक्स, जैकब बैथल (कप्तान), रेहान अहमद, लियाम डॉसन, आदिल रशीद, जेमी ओवरटन, स्कॉट क्यूरी और ल्यूक वुड।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), गेरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, ग्राहम ह्यूम और बेंजामिन व्हाइट।

IRE vs ENG पहले T20 के लिए स्क्वाड:

इंग्लैंड: जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिलिप साल्ट, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, बैरी मैकार्थी, जॉर्डन नील, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइ और क्रेग यंग

Tagged:

ire vs eng IRE vs ENG 1st T20I IRE vs ENG 1st T20I Prediction

इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन आयरलैंड का पलटवार इस मुकाबले को रोमांचक बना सकता है।

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है।

मौसम साफ रहने की संभावना है, बारिश की कोई संभावना नहीं।