Mushfiqur Rahim: आयरलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे 3 और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. वहीं वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 मार्च को सिल्हट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में मेजबान टीम बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 349 रन बनाए. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने तुफानी पारी खेलते हुए आयरलैंड के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. वहीं अब उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mushfiqur Rahim ने खेली धमाकेदार पारी
बांग्लादेश और आयरलैंड (Bangladesh vs Ireland, 2nd ODI) का दूसरा मुकाबला सिल्हट में खेला गया. इस मैच में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बांग्लादेश के लिए इतिहास रच दिया. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में आक्रामक रूक अपनाते हुए मेहमान टीमों के गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी.
मुशफिकुर रहीम ने 60 गेंद पर अपने वनडे करियर का नौंवा शतक ठोक दिया है. उन्होंने अपनी पारी में रहीम ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. दिलचस्प बात यह रही कि बांग्लादेश की पारी की आखिरी गेंद पर रहीम ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. जिसके बाद उनकी खुशी का सेलिब्रेशन देखने लायक था.
बारिश की वजह से नहीं निकला मैच का रिजल्ट
इस रोमांचक मुकाबले को बारिश की नजर लग गई. क्योंकि 20 मार्च को सिल्हट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दसरे मुकाबले में बारिश ने विलन का रूप अदा किया, बांग्लादेश की धमाकेदार पारी के बाद बारिश रूकने काफी इंतजार किया गया.
लेकिन बारिश नहीं रूकी जिसकी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया. नहीं पहला मुकाबला जीतने के बाद बाग्लादेश दूसरा मैच जीतर सीरीज 2-0 से बढ़त बना सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वही अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 23 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
यहां देखें विस्फोटक बल्लेबाजी का वीडियो...
Mushfiqur Rahim hit the fastest ODI ton for Bangladesh.#BANvIRE #IREvBANpic.twitter.com/BRM1cyUx9l
— Abdullah Neaz (@cric___guy) March 20, 2023
यह भी पढ़ें: दिलशान-थरंगा की तूफानी पारी, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर अफरीदी की टीम ने जीता लीजेंड्स लीग का ख़िताब