ODI बना टी20, मैच में बने 600 से ज्यादा रन, आयरलैंड ने छुड़ाए बांग्लादेश के पसीने, सांस रोक देने वाले मैच में बांग्लादेश ने गिरते-पड़ते दर्ज की जीत 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IRE vs BAN: ODI बना टी20, बने 600 से ज्यादा रन, आयरलैंड ने छुड़ाए बांग्लादेश के पसीने, सांस रोक देने वाले मैच में बांग्लादेश ने गिरते-पड़ते दर्ज की जीत 

IRE vs BAN: आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला गया. आयरलैंड ने इस मैच में बंगाल टाइगर्स को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में बांग्लादेश का अनुभव काम आया और बारिश से प्रभावित रहे इस मैच को बांग्लादेश ने  3 गेंद शेष रहते 3  विकेट से जीत लिया. आईए डालते हैं इस बेहतरीन और हाइस्कोरिंग रहे मैच पर एक नजर.

बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड की शानदार बल्लेबाजी

IRE vs BAN

बारिश से प्रभावित रहा ये मुकाबला 50 की जगह 45 ओवर का खेला गया. टॉस बांग्लादेश ने जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से हैरी टैक्टर ने 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 47 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए शोर्टीफुल इस्लाम काफी सफल रहे . वे मंहगे जरुर रहे और 9 ओवर में 83 रन दिए लेकिन उन्हें एक विकेट मिला.

3 विकेट से जीती बांग्लादेश

publive-image

45 ओवर में 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 44.3 ओवरों में जरुरी लक्ष्य हासिल करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की. शुरुआत मे कप्तान तमिम इकबाल और लिटन दास की विकेट खोकर बांग्लादेश की परेशानी बढ़ गई थी लेकिन इसके बाद नजमुल हुसैन शंतो के बेहतरीन और तूफानी शतक की बदौलत बांग्लादेश की जीत हुई.

नजमुल हुसैन शंतो रहे प्लेयर ऑफ द मैच

publive-image

93 गेंदों पर 3 छक्के और 12 चौके लगाकर बांग्लादेश को 3 विकेट से जीत दिलाने वाले नजमुल हुसैन शंतो (Najmul Hossain Shanto) प्लेयर ऑफ द मैच रहे, शंतो के अलावा तौहिद हृदय ने 68 और अनुभवी बल्लेबज मुशफिकुर रहमान ने 28 गेंदो पर 36 रनों की पारी खेली जो बांग्लादेश की जीत के लिए कारगर साबित हुई.  आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही ये सीरीज विश्व कप से पहले बांग्लादेश के लिए एक बेहतरीन अभ्यास मैच की तरह है.

ये भी पढ़ें- बुमराह-शमी से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज बनेगा युवा खिलाड़ी, दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

TAMIM IQBAL Harry Tector Najmul Hossain Shanto