IRE vs AFG: आयरलैंड ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी 6 गेंदों में पलट दी बाजी

author-image
Mohit Kumar
New Update
IRE vs AFG 1st T20 Match

IRE vs AFG: आयरलैंड दौरे पर गई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच बेलफ़ास्ट के सिविल सर्विस क्लब में मुकाबला खेला गया था। मेहमान टीम अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस अपने नाम करते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनकी टीम ने आयरलैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबानों ने 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

उस्मान ग़नी की बदौलत अफगानिस्तान ने बनाए 158 रन

Ibrahim Zadran added 20 runs in the last over to take Afghanistan to 168, Ireland vs Afghanistan, 1st T20I, Belfast, August 9, 2022

IRE vs AFG मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और उस्मान ग़नी की सलामी जोड़ी ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी। लेकिन तेजी से रन बनाने की फिराक में गुरबाज ने अपना विकेट 26 रन के निजी स्कोर पर गंवा दिया।

नंबर-3 पर आए शाहीदी भी बिना कुछ कमाल किए महज 11 रन बनाकर लौट गए, लेकिन इस दौरान उस्मान ग़नी ने एक छोर से विकेट संभालकर विरोधी टीम के गेंदबाजों पर प्रहार करना जारी रखा।

किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ न मिलने के बावजूद इस खिलाड़ी ने 42 गेंदो का सामना करते हुए 59 रन बनाकर अपनी टीम को 168 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाने का काम किया। अंत में इब्राहिम जादरान ने भी 18 गेंदों में 29 रनों की विस्फोटक पारी खेली। आयरलैंड की ओर से इस दौरान बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने खाते में जोड़े।

एंडी बलबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने रखी जीत की नींव

Andy Balbirnie plays the sweep shot, Ireland vs Afghanistan, 1st T20I, Belfast, August 9, 2022

वहीं 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम को हमेशा की तरह ही उनके अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने शानदार शुरुआत दी। साथ ही सलामी जोड़ीदार के रूप में आयरिश कप्तान ने भी मोर्चा संभालते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया।

पहले विकेट के लिए ही दोनों बल्लेबाजों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई, स्टर्लिंग के रूप में आयरलैंड को पहला झटका लगा। लेकिन तब तक वे 31 रन बनाकर अपना काम कर चुके थे। कप्तान एंडी बलबर्नी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में डाल दिया था।

IRE vs AFG: आखिरी ओवर में पलटा मैच का रुख, आयरलैंड ने 7 विकेट से जीता मैच

George Dockrell and Harry Tector celebrate after securing a last-gasp win, Ireland vs Afghanistan, 1st T20I, Belfast, August 9, 2022

पॉल और बलबर्नी की आतिशी पारी के बाद भी आयरलैंड के हाथों से जीत दूर थी। ऐसे में लोर्कन टकर ने मोर्चा संभालते हुए हैरी टैक्टर के साथ अफगानिस्तान के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया। टकर ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की तो टैक्टर ने 15गेंदों में 25 रन बनाए। इसके बवाजूद आखिरी 6 गेंदों में मेजबानों को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी।

नबीन उल हक के इस आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हैरी टैक्टर ने 2 रन बटोरे और फिर अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के चलते डोकरेल स्ट्राइक पर आए और उन्होंने चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार 2 चौके जड़कर आयरलैंड को असंभव सी लगने वाली जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही आयरिश टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

afghanistan cricket team ireland cricket team mohammad nabi IRE vs AFG