ईरानी ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, हनुमा विहारी को सौंपी गई कप्तानी, तो मयंक अग्रवाल से लेकर विश्व विजेता को मिला मौका

Published - 28 Sep 2022, 05:42 AM

Rest of India squad for the Irani Trophy

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) टीम का ऐलान कर दिया गया है. ईरानी ट्रॉफी का मैच 1 से 5 अक्टूबर के बीच राजकोट में खेला जाएगा. रेस्ट ऑफ इंडिया 15 सदस्यीय टीम में कई उबरते हुए युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. जिन्होंने रणजी टॉफी 2022 और दलीप टॉफी में अपने से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. जबकि इस टीम कमान हनुमान विहारी (Hanuma Vihari) को सौंपी गई.

Irani Trophy में इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Yashasvi Jaiswal- Double Century-Duleep Trophy

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की घरेलू क्रिकेट से युवा टैलेंट को खोजने की कोशिश जारी है. ऱणजी टॉफी 2022 और दलीप टॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यों को एक बार फिर ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) में जलवा दिखाने का मौका मिलेगा.

ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 14 मार्च को नागपुर में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. यशस्वी हालिया फॉर्म काफी शानदार है उन्होंने साउथ जोन के ख़िलाफ़ दलीप ट्रॉफी फ़ाइनल में वेस्ट ज़ोन के लिए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 265 रनों की पारी खेली थी. साथ अंडर-19 के विश्व विजेता यश धुल को भी को भी मौका मिला.

धुल ने भी यशस्वी की प्रथम श्रेणी में कमाल का प्रदर्शन किया था. वो 13 पारियों में 84.58 की औसत से 1015 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. ऐसे में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, प्रियांक पंचाल, मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी विदर्भ पर भारी पड़ते हुए नजर आ सकते हैं.

पेस अटैक में खल सकती है अनुभव की कमी

रेस्ट ऑफ़ इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर नहीं रही है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज है, वहीं अगर इस टीम की गेंदबाजी पर नजर डाले तो उनकी पैस बैट्री थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. हालांकि उन्होंने रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को शामिल करके टीम में संतुलन प्रदान करने की कोशिश की है.

उमरान के साथ-साथ मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला के साथ टीम के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का हिस्सा होंगे. जबकि जयंत यादव और सौरभ कुमार के रूप में दो स्पिन गेदबाज़ों को शामिल किया गया है. जो अपने फिरकी जान में बल्लेबाजों को फंसाने का माद्दा रखते हैं.

ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया: हनुमा विहारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पंचाल, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप सेन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अरज़न नागवसवाला, जयंत यादव, सौरभ कुमार.

Tagged:

Hanuma Vihari Umran malik irani trophy 2022 Rest of India
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.