उमरान-कुलदीप ने रफ्तार से बरपाया कहर, गरजा सरफराज का बल्ला, रेस्ट ऑफ इंडिया ने 6 साल बाद जीता ईरानी कप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Irani Cup 2022 - ROI Won

ईरानी कप 2022  (Irani Cup 2022) सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया (Saurashtra vs Rest of India) के बीच खेला गया. रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर कर सौराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. हालांकि पहली पारी रेस्ट ऑफ इंडिया गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए सौराष्ट्र की टीम को 98 रनों पर ढेर कर दिया. जबकि सौराष्ट्र पारी में 380 रन ही बना सकी. वहीं इस पूरे मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया का दबदबा देखने को मिला. चाहें वो बल्लेबजी हो या फिर गेंदबाजी, इसी वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र की टीम को 8 विकेट से हराकर ईरानी कप 2022 पर कब्जा जमा लिया.

रेस्ट ऑफ इंडिया ने Irani Cup 2022 पर किया कब्जा

publive-image

रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को हराकर Irani Cup 2022 पर कब्जा कर लिया. रेस्ट ऑफ इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. घरेलू क्रिकेट में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने ईरानी कप 2022 में शानदार खेल दिखाया है. इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए सरफराज खान और कुलदीप सेन शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि इस मुकाबले को जीतने के लिए हनुमा विहारी की टीम को महज 105 रन बनाने थे जिसे अभिमन्यु ईश्वरन के अर्धशतक के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों ने तोड़ी सौराष्ट्र की कमर

Kuldeep Sen Kuldeep Sen

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय में खेल गए इस मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. शानदार बॉलिंग के चलते सौराष्ट्र की टीम को 98 रन ही बना सकी. जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया कीओर से मुकेश कुमार ने 4 और कुलदीप सेन व उमरान मलिक ने 3-3 विकेट चटकाकर अहम भूमिका निभाई.

वहीं दूसरी पारी की बात करें तो सौराष्ट्र की टीम 380 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें एक बार फिर उबरते तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने 5 विकेट लेकर सौराष्ट्र के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. उन्होंने टोटल 8 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया

सौराष्ट्र की बल्लेबाजी कमजोर नजर आई

Jaydev Unadkat Jaydev Unadkat

सौराष्ट्र के बल्लेबाजों की बात करें तो पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. जबकि धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने पहली पारी में 28 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. वहीं टेस्ट मैच की रीढ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर ही चलते बने.

वहीं दूसरी पारी में सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कीं, जेक्शन ने 71 वासावाड़ा ने 55 और कप्तान Jaydev Unadkat ने 89 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया को बड़ा स्कोर नहीं दे सके. जिसके चलते  रेस्ट ऑफ इंडिया ने 105 रन बनाकर इस मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर यह 6 साल के लंबे इंतजार के बाद Irani Cup 2022 अपने नाम कर लिया.

sarfraz khan Kuldeep Sen Irani Cup 2022 Saurashtra vs Rest of India