"हमें पैसे दे दो", वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी मुल्क के हेडकोच ने जय शाह के आगे फैलाए हाथ, BCCI से मांगे करोड़ों रुपये

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"हमें पैसे दे दो", वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी मुल्क के हेडकोच ने जय शाह के आगे फैलाए हाथ, BCCI से मांगे करोड़ों रुपये

BCCI: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई, नेपाल ये लाइन अभी खत्म नहीं होगी. एशिया महादेश में क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब एक और एशियाई देश क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने को तैयार है लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर के मुताबिक अपनी टीम तैयार करने में उसे परेशानी आ रही है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व में कई देशों में क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है. इसलिए क्रिकेट की दुनिया में पांव जमाने की चाहत रखने वाले इस पड़ोसी देश ने भी बीसीसीआई (BCCI) से मदद की मांग की है.

इस देश ने मांगी बीसीसीआई से मदद

Iran cricket team coach Asghar Ali Iran cricket team coach Asghar Ali

हम जिस एशियाई देश की बात कर रहे हैं उसका नाम है ईरान. जनसंख्या और ताकत के दृष्टिकोण से क्रिकेट खेल रही कई एशियाई देशों से मजबूत ईरान क्रिकेट में काफी कमजोर है. खिलाड़ियों के साथ साथ इस देश में अंतराष्ट्रीय स्तर के संसाधन भी नहीं है. इस वजह से ईरान क्रिकेट आगे नहीं बढ़ पा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईरान ने दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) से अपने यहां क्रिकेट के विकास में मदद से मांगी है.

क्या मदद चाहता है ईरान?

Iran cricket team

ईरान क्रिकेट टीम (Iran cricket team) के कोच असगर अली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए दिए बयान में कहा है, 'हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से ये अनुरोध करते हैं कि वो चाहबार में एक अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने में हमारी मदद करे. अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से हमें निवेशक नहीं मिल रहे हैं.'

बता दें कि ईरान द्वारा चलाए जा रहे परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए अमेरिका ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससे इस देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है. वहां निवेशक नहीं आना चाहते. इसलिए ईरान ने अपने क्रिकेट की बेहतरी के लिए भारत से गुहार लगाई है.

इन देशों के क्रिकेट के विकास में भारत की बड़ी भूमिका

BCCI office BCCI office

बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व में अफगानिस्तान और नेपाल क्रिकेट के विकास में बड़ा योगदान दिया है. बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को आर्थिक सहायता देने के साथ साथ भारत में ही पहले नोएडा और बाद में देहरादून में उनके लिए एक स्टेडियम बुक कर दिया था जहां अफगानिस्तान की टीम अपने अंतराष्ट्रीय मैच खेलने के साथ साथ अभ्यास करती थी. आज अफगानिस्तान कहां है ये सभी देख रहे हैं. इसी तरह नेपाल क्रिकेट के विकास में भी बीसीसीआई की बड़ी भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें- पैसों के लालच में BCCI ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनाई टीम इंडिया की जर्सी, अब ICC लेगी बड़ा एक्शन

bcci