बीसीसीआई ने आईपीएल 11 के लिए लागू किया ये नया नियम, कोहली, रोहित और धोनी जैसे दिग्गजों पर होगी पैसो की बरसात

आईपीएल में इस बार सभी खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इससे पहले एक बड़ी खबर आई है कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अगले साल भी आईपीएल में रिटेन पॉलिसी लागू रख सकती है.
कितने खिलाड़ियों को रखा जा सकेगा बरकरार-
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, आईपीएल में अगले साल भी रिटेन पालिसी लागू रहने की बहुत अधिक संभावना है. उन्होंने कहा, अधिकतर फ्रेंचाइजी यह चाहती हैं की यह पालिसी लागू रखी जाए. बस अब हमें एक ही समस्या की का समाधान करना है, कि कितने खिलाड़ियों को रीटेन किया जा सकता है.
हमें अब इस पर राजी होना है कि उन खिलाड़ियों की संख्या कितनी होगी. यह 3 होगी या 5 होगी. हमने इस समस्या के समाधान के लिए एक मीटिंग का भी आयोजन किया है. यह मीटिंग फ्रेंचाइजी ओनर के साथ 21 नवम्बर को मुंबई में होगी.
हालाँकि, एक ओर बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है सभी फ्रेंचाईजी इस योजना को हरी झंडी दिखा चुकी हैं. वहीँ खबरे यह भी हैं कि कुछ टीम के मालिक इस नीति से खुश नहीं हैं.
बिना खिलाड़ी के मर्जी के टीम नही रख सकती-
नये नियम के अनुसार, टीमों को केवल उन खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी, जो टीम में रहने में रूचि रखते हैं "खिलाड़ियों को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ करार जारी रखने या नीलामी पूल में शामिल होने का निर्णय करने का विकल्प दिया जाएगा. यह केवल उन पर निर्भर करेगा, यहां तक कि अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी विशेष खिलाड़ी को अधिक रूपए देकर अपने पास रखना चाहे, तो भी उसकी इच्छा के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकता है."
नये नियम से खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले-
नये नियम में खिलाड़ी को यह भी सहूलियत दी गयी है, कि कोई खिलाड़ी किसी फ्रेंचाईजी से जुड़ा है, इसके बावजूद भी वह नई नीलामी में भाग ले सकता है, उसे फ्रेंचाईजी को रोकने का अधिकार नही होगा. साथ ही यदि वह खिलाड़ी नई नीलामी में प्राप्त रकम से संतुष्ट नही है तो वह फिर से अपनी पुरानी टीम में जगह बना सकता है. इसके अतिरिक्त खिलाड़ी हर साल खुद को नीलामी में रख सकता है. फ्रेंचाईजी का इसमें बिलकुल भी दखल नही होगा.
Tagged:
bcci