PBKS vs DC Prediction : पंजाब या दिल्ली कौन किस पर पड़ेगा भारी, एक क्लिक में जाने कौन मार सकता है बाजी
Published - 07 May 2025, 06:22 PM

Table of Contents
PBKS vs DC : धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल 2025 के 58वें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) का आमना-सामना होगा. यह मैच 8 मई को शाम 7:30 बजे से शुरु होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दरअसल, प्लेऑफ में जगह बनाने के की दृष्टि से ये मैच काफी अहम होगा. आइए इस मैच से पहले जुड़ी हर छोड़ी बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं.
PBKS vs DC : प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी दोनों टीमों की नजर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 58वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच कड़ी देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों के प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. पंजाब ने 11 मैचों में 15 अंक प्राप्त किए हैं.
इस मुकाबले को जीत जाती है तो 17 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद प्लेऑफ का टिकट कंफर्म हो सकता है. जबकि दिल्ली ने 11 मैचों में 13 लिए हैं. पंजाब को हराने के बाद 15 अंक हो जाएंगे.अगर दिल्ली हारती है तो उनका रहा मुश्किल हो सकती है. ऐसे में अक्षर पटेल की कोशिश होगी इस मैच में जीत हासिल कर अपनी मजबूती पक्की की जाए.
इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर
केएल राहुल vs मार्को जानसन
दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने दिल्ली को मध्य क्रम में अच्छी मजबूती प्रधान की है. उनके बल्ले से मैच विनिंग पारी देखने को मिली है. इस मैच में अपना लोहा मनवाना चाहेंगे. जबकि दूसरी ओर उनके सामने लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को जानसन होंगे. जो उन्हें मुश्किल में डाल सकते हैं.
श्रेयस अय्यर vs युजवेंद्र चहल
दूसरी बैटल इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर और आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले युजवेंद्र चहल के बीच देखने को मिल सकती है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. अपनी-अपनी टीमों के लिए वेपन का काम किया है. ऐसे में दोनों इस मैच में आमना-सामना होता होता तो ये देखना काफी रोचक होगा कौन किस पर भारी पड़ सकता है ?
क्या बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा ?
पंजाब और दिल्ली (PBKS vs DC) के बीच खेलने जाने वाले मैच को लेकर वेदर रिपोर्ट फैंस का दिल तोड़ सकती है.क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो बारिश होने ते आसार 65 फीसद है.तापमान की बात करे तो 22 डिग्री से लेकर 17 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवा 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
हिमाचल में बल्लेबाज या गेंदबाजी किसका चलेगा जोर ?
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बनी पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सतह नहीं माना जाता है, पिछले मैच में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है. वही गेंदबाजी की बात करे तो शुरुआती ओवरों में गेंद में मूवमेंट देखने को मिलेगा और इस मैच में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों को इम्तिहान ले सकते हैं. यहां गेंद स्किट होकर आता है. बाउंस अच्छा खासा मिलता है. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकतीहै.
क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें पंजाब की टीम ने 17 और दिल्ली कैपटल्स ने 15 मैच जीते हैं. जबकि 1 मैच का रिलजल्ट नहीं निकल सका. ऐसे में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन,अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की दबंगई अंदाज में क्रिकेट खेली है. जो इस बार पंजाब को हराने का दमखम रखती है.
दोनों टीमों के Key Players
DC : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, मिशेल स्टार्क, अक्षर पटेल
PBKS: : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- XI कुछ इस प्रकार से हो सकती है
दिल्ली संभावित प्लेइंग- XI : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
पंजाब संभावित प्लेइंग- XI : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: गुजरात ने RCB से छीना नंबर-1 का ताज, मुंबई की हार से इन 2 टीमों की आई जान में जान
Tagged:
PBKS vs Dc Weather and pitch Reports IPL 2025 head to head DC Playing-11 PBKS Playing-11