IPL इतिहास के सबसे खराब 3 कप्तान, जितने मैच जिताए नहीं उससे ज्यादा हरा दिए, दिग्गजों के नाम शामिल

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) को विश्व की नंबर वन T20 लीग का दर्जा दिया जाता है. जो भी खिलाड़ी आईपीएल में चमकता है वो आने वाले समय में अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम का एक ना एक बार तो ज़रूर प्रतिनिधित्व करता है.

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि आईपीएल में पूरे विश्व के बेस्ट खिलाड़ी भाग लेते हैं, और उनके बीच अच्छा प्रदर्शन करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा आदि खिलाड़ी इस T20 लीग का बखूबी हिस्सा रह चुके हैं.

हालांकि आईपीएल (IPL) में हमेशा सफलतम कप्तान जैसे रोहित शर्मा, एमएस धोनी आदि की बात होती है. लेकिन हम आज बात करने जा रहे हैं 3 ऐसे आईपीएल कप्तानों की, जिनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान आईपीएल में काफी निराशाजनक रहा है.

3) अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी. जो ज़्यादा यादगार नहीं रहा. रहाणे ने पहले आईपीएल सीज़न की विनर राजस्थान रॉयल्स के लिए 25 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उनका प्रदर्शन बतौर कप्तान काफी खराब रहा है.

कप्तानी किए गए 25 मैचों में से अजिंक्य रहाणे को 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सिर्फ वे 9 मैच जीतने में ही सफल हो पाए थे. ऐसे में बतौर कप्तान उनकी विन परसेंटेज आईपीएल (IPL) में 36 की थी. साल 2019 में उन्होंने आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी.

उसके बाद अजिंक्य रहाणे को 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेड कर दिया गया था. हालांकि दिल्ली में उनको ज्यादा मैच खेलने का मौके नहीं मिल सके. ऐसे में दिल्ली ने भी उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया. लेकिन ऑक्शन के दौरान रहाणे को अपनी नई आईपीएल टीम के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स मिली. आईपीएल 2022 में अब अजिंक्य केकेआर की जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.

2) महेला जयवर्धने

Mahela Jayawardhene

श्रीलंका टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने ने आईपीएल (IPL) में बतौर बल्लेबाज़ और बतौर कोच अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. लेकिन बतौर कप्तान आईपीएल में महेला जयवर्धने पूरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. उन्होंने आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब, कोची टस्कर्स केरला और दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी की है.

आईपीएल में उन्हें कुल 30 मुकाबलों में कप्तानी करने का मौका मिला है. जिसमें से वह केवल 10 मुकाबले ही जीत पाए हैं. जबकि उन्हें 19 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था. ऐसे में इनकी विनिंग परसेंटेज बतौर कप्तान आईपीएल में सिर्फ 35 प्रतिशत का ही है.

इसके अलावा अगर बतौर बल्लेबाज़ आईपीएल में इनके आंकड़ों पर नज़ए डालें, तो उन्होंने अपने आईपीएल (IPL) करियर में कुल 80 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1802 रन जड़े हैं. वहीं इस दौरान जयवर्धने ने 10 अर्धशतक और एक शानदार शतक भी जड़ा है. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में नाबाद 110 रन है.

1) कुमार संगाकारा

Kumar Sangakkara

श्रीलंका टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी और जयवर्धने के टीम मेट कुमार संगाकारा ने भी बतौर कप्तान आईपीएल (IPL) में बहुत खराब प्रदर्शन किया है.  संगाकारा ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब), डेकन चारजर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी की है.

उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 47 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनको 30 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 15 मुकाबले उनके हित में रहे. वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ भी रहे थे. ऐसे में बतौर कप्तान आईपीएल में संगाकारा का विनिंग परसेंटेज 34.04 रहा है. ऐसे निराशाजनक रिकॉर्ड इस दिग्गज को बिल्कुल शोभा नहीं देते हैं.

इसके अलावा अगर कुमार संगाकारा के आईपीएल (IPL) स्टैट्स की बात करें तो, उन्होंने आईपीएल में कुल 71 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1687 रन बनाए हैं. इस दौरान संगाकारा के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकले हैं. वहीं इनका सर्वाधिक प्रदर्शन आईपीएल में 94 रन रहा है.

ajinkya rahane ipl Kumar Sangakkara IPL 2022