आईपीएल 2021 का सीजन शुरू होने को बस कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी टीमें अपने तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कैंप भी लगा चुकी हैं। जिन टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहतर नहीं रहा था, वह कोशिश करेंगी की बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ तक पहुचें।
आईपीएल में टीमें कहां तक पहुचेंगी यह उनके प्रदर्शन और टीम की कमान पर निर्भर करेगा। वहीं सभी टीमों के उपकप्तानों की भूमिका भी आईपीएल के दौरान काफी अहम होती है, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कप्तान के गैरमौजूदगी में उपकप्तान को कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभानी होती है। इसी क्रम में हम बात करेंगे सभी 8 टीमों के उपकप्तानों के बारे में कि हर टीम का उपकप्तान कौन है।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है, जबकि उपकप्तान की बात करें तो टीम के उपकप्तान कीरोन पोलार्ड हैं। रोहित शर्मा के अनुपस्थति में कीरोन पोलार्ड कई बार मुंबई की कप्तानी भी कर चुके हैं। पिछले आईपीएल सीजन जब रोहित शर्मा चोटिल थे, तब पोलार्ड ने टीम की कप्तानी की थी। पोलार्ड की कप्तानी में मुंबई को जीत भी मिली थी।
पोलार्ड के कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक मुंबई के लिए पोलार्ड 5 मैचों में कप्तानी किए हैं, पोलार्ड की कप्तानी में मुंबई को 4 जीत मिली, जबकि 1 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी।
आरसीबी
विराट कोहली की कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उपकप्तान की बात करें तो युजवेंद्र चहल टीम के उपकप्तान हैं। आरसीबी टीम के उपकप्तान इससे पहले पार्थिव पटेल थे, लेकिन पार्थिव ने अब आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
इसके बाद चहल को आरसीबी टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि अभी तक ऐसा मौका नहीं आया कि चहल को टीम की कमान संभलनी पड़े।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना हैं, धोनी के गैरमौजूदगी में रैना कई बार चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रैना के कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डाले तो उनका प्रदर्शन धोनी से बेहतरीन नहीं है।
रैना ने अब तक कुल 5 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी, एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली बाकी 3 मैचों में टीम को हार मिली। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो टीम के उपकप्तान हैं केन विलियमसन जो की आईपीएल 2018 में पूरे सीजन टीम के कप्तान रहें, और उनके कप्तानी में हैदराबाद टीम फाइनल में भी गई थी।
विलियमसन हैदराबाद टीम के लिए कुल 26 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, इस दौरान उनको कुल 17 मैचों में जीत मिली, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। केन विलियसन की कप्तानी में हैदराबाद का एक मैच टाई रहा था।
पंजाब किंग्स
केएल राहुल के कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम के उपकप्तान की बात करें तो मयंक अग्रवाल टीम के उपकप्तान हैं। हालांकि अभी तक उन्हे टीम के लिए एक बार भी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है।
केएल राहुल ने पिछले साल पंजाब के लिए 14 मैचों में कप्तानी की थी, टीम को 6 मैचों में जीत मिली थी, बाकी 8 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। इस सीजन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल से बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था।
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के पिछले सीजन जब स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स टीम के उपकप्तान थे तो संजू सैमसन टीम के उपकप्तान थे। आगामी सीजन संजू सैमसन टीम की कमान संभालेंगे, ऐसे में बेन स्टोक्स टीम के उपकप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की बात करें तो श्रेयस आएर के चोटिल होने के बाद दिल्ली का कप्तान और उपकप्तान कौन होगा अभी तक साफ नहीं हुआ है। हालांकि खबरे आ रही हैं कि पंत टीम के कप्तान बने हैं। वहीं उपकप्तान की बात करें तो संभवतः पृथ्वी शॉ या शिखर धवन को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
कोलकाता नाईट राइडर्स
आईपीएल के पिछले सीजन तक कोलकाता टीम की कमान संभालने वाले दिनेश कार्तिक टीम के उपकप्तान हैं। कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा था। फिलहाल कोलकता नाइट राइडर्स टीम की कमान इयोन मोर्गन के कंधे पर है।
कार्तिक के कप्तानी पर नजर डाले तो उन्होंने कुल 37 मैचों में कोलकाता की कप्तानी की। कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता को 19 मैचों में जीत मिली, जबकि 17 मैच केकेआर हर गई। एक मैच कार्तिक की कप्तानी में टाई रहा था।