IPL इतिहास के 5 सबसे रोमांचक सुपर ओवर, जिसे भुलाए नहीं भूल सकते क्रिकेट फैंस
Published - 20 Mar 2022, 02:23 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट प्रेमियों के लिए खेलों का त्यौहार है। फैंस पूरे साल इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है जहां देश-विदेश के खिलाड़ी खेलना चाहते हैं। क्रिकेट में जो चीज दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, उनमें से एक है सुपर ओवर का रोमांच, जो उन्हें दांतों तले उंगलियां चबाने के लिए मजबूर कर देता है।
क्या आप सभी आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे यादगार सुपर ओवर जानते हैं? 26 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां एडिशन शुरू होने जा रहा है, इससे पहले इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईपीएल (IPL) के इतिहास के पांच सबसे यादगार सुपर ओवर बताएंगे....
यह है IPL के 5 सबसे यादगार सुपर ओवर
राजस्थान रॉयल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2014)
आईपीएल 7 (IPL 7) का सुपर ओवर इस लिस्ट में नंबर-1 पर आता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के 152 रनों के स्कोर की बराबरी की थी। इतना ही नहीं सुपर ओवर में भी दोनों ही टीमों ने 11-11 रन बनाए, मगर जीत राजस्थान को मिली।
असल में हुआ कुछ यूं, कि इस सुपर ओवर में मिली जीत का श्रेय स्टीव स्मिथ की चतुराई को जाता है। सुपर ओवर में मनीष पांडे ने कोलकाता की शान बचाई, जिसने जेम्स फॉल्कनर की गेंद पर छक्का लगाकर बोर्ड पर 11 रन बनाए।
इसके बाद रॉयल्स की तरफ से स्मिथ और वॉटसन ने 5 गेंदों पर 9 रन बनाए। यानि उन्हे मैच जीतने के लिए 3 रनों की जरूरत थी। लेकिन उनके लिए दो रन भी विनिंग रन थे। चूंकि उस वक्त ये नियम था कि अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो पूरे मैच के दौरान लगाई गई बाउंड्रीज से मैच का परिणाम तय किया जायेगा।
सुपर ओवर के दौरान दोनों टीमों ने एक-एक बाउंड्री जड़ी थी लेकिन 20 ओवरों की अपनी पारी में रॉयल्स ने 18 व कोलकाता ने 14 बाउंड्री लगाई थीं। इस नियम को ध्यान में रखते हुए स्मिथ ने आखिरी गेंद को गैप में धकेला और दो रन भागते हुए मैच को रॉयल्स की झोली में डाल दिया।
राजस्थान रॉयल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2009)
साल 2009 में आईपीएल (IPL) का पहला सुपर ओवर खेला गया था। सौरव गांगुली आईपीएल (IPL) में अपनी पहली मैच जिताऊ पारी (30 गेंदों में 46 रन) खेलते हुए नजर आए। दोनों ही टीमों ने 150-150 रन बनाए थे।
इसके बाद क्रिस गेल ने सुपर ओवर में तीन चौके जड़ते हुए 15 रन बना दिए थे। यह स्कोर जीतने के लिए पर्याप्त लग रहा था इसलिए गेंद श्रीलंका के मिस्ट्री मैन अजंता मेंडिस को सौंपी गई।
लेकिन फिर यूसुफ पठान ने पूरा गेम पलट दिया। उन्होंने 4 गेंदों पर 18 रन बनाकर गेम खत्म कर दिया। पठान ने उस समय के सबसे घातक गेंदबाज के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी, पठान ने अपनी टीम को टूर्नामेंट में देर से लेकिन धमाकेदार शुरुआत दी।
मुंबई इंडियन्स Vs गुजरात लायंस (2017)
गुजरात लायंस ने आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस द्वारा बनाए 153 रनों की बराबरी की और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे।
पठान ने 19वें ओवर के तमाशे के बीच क्रीज पर रहे क्रुणाल को एक शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने छक्का लगाकर फिर से समीकरण मुंबई के पक्ष में कर दिया। मुंबई का सुपर ओवर पांच गेंदों में खत्म हो गया, लेकिन जोस बटलर और पोलार्ड के आउट होने से पहले पोलार्ड ने बोर्ड पर चौका और एक छक्का लगाकर 11 रन बनाए।
बुमराह ने शुरुआत अच्छी नहीं की और ओवर की शुरुआत में ही एक वाइड और एक नो बॉल फेंक दी। बाद में बुमराह ने अगली दो गेंदें यॉर्कर, अगली दो स्लोवर, फिर यॉर्कर और फिर एक लो फुल-टॉस फेंकते हुए लायंस के पंजों से टीम को बचा लिया। मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में बनाए 11 रन की बदौलत मैच को 5 रन से जीत लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2013)
आईपीएल इतिहास के इस सुपर ओवर में में सबसे ज्यादा रन बनाए गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच 2013 में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने 130-130 रन बनाए थे और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया था। तब कैमरून व्हाईट ने विनय कुमार को दो छक्के जड़े और SRH ने 20 रन बना डाले।
इसके बाद जब क्रिस गेल अपनी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरे, तो उनके सामने डेल स्टेन आए। एक दिलचस्प मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने फुल और फास्ट डिलिवरी के साथ शुरुआत की।
गेल ने ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़ते हुए मुकाबले को दिलचस्प तो बनाया, लेकिन वह SRH के दिए गए 20 रन के स्कोर को पार नहीं कर पाए और स्टेन ने अपनी हैदराबाद की टीम को जीत दिला दी।
किंग्स-XI पंजाब Vs चेन्नई सुपर किंग्स (2010)
IPL 2010 (IPL 2010) में CSK ने पंजाब से मिले 136 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए माहौल को भारी कर दिया। CSK का स्कोर एक वक्त 12.5 ओवर में 97/2 था लेकिन अगली 37 गेंदों में 30 रन के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए।
आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे और एल्बी मोर्कल ने इरफान पठान की पहली गेंद पर ही चौका जड़ दिया लेकिन आखिर में जब दो गेंदों पर केवल एक रन चाहिए था तब अश्विन ने एक डॉट बॉल खेली और अगली गेंद पर आउट हो गए।
सुपर ओवर में पहुंचे मैच में सुरेश रैना के एक छक्के ने चेन्नई की उम्मीदों को कायम रखा और पंजाब को 10 रनों का लक्ष्य दिया। महेला जयवर्धने ने मुथैया मुरलीधरन की पहली ही गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का मारा और अगली ही गेंद पर वैसा ही शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद किंग्स-XI पंजाब को चार गेंद पर चार रन चाहिए थे।
ओवर की तीसरी गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी लेकिन अगली गेंद को उन्होंने रिवर्स-स्वीप करते हुए बाउंड्री से बाहर पहुंचा दिया और इसके साथ ही किंग्स-XI पंजाब का खेमा जीत की खुशी मनाने लगा।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर