4 खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन देखकर खुश होंगी उनकी आईपीएल टीमें
Published - 17 Jan 2021, 04:52 PM

Table of Contents
10 जनवरी साल 2021 से हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ ही इस साल का पहला घरेलू टूर्नामेंट भी शुरू हो चुका है. जिसमें कई खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में इस घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे इन खिलाड़ियों को देखकर तो इनकी आईपीएल फ्रेचाइंजी भी काफी खुश होंगी. क्योंकि इसके टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आईपीएल का आयोजन किया जाएगा.
जिन खिलाड़ियों के बारे में हम बात करे रहे हैं, वो आईपीएल में भी की तरफ से भी खेलते हैं. ऐसे में जाहिर की बात है कि, इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकल रहे रन फ्रेंचाइजी के लिए खुशखबरी की बात होगी. इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके तूफानी प्रदर्शन को देखकर उनकी आईपीएल की टीमें भी प्रसन्न होंगी.
केदार जाधव
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे महाराष्ट्र की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे, भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव की, जिनके बल्ले से आईपीएल 2020 में भले ही कुछ खास रन न निकले हों. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन की बरसात हो रही है.
10 जनवरी को जाधव ने पहले मैच गुजरात के खिलाफ खेलते हुए 7 रन बनाया था. इसके बाद दूसरा मैच 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुआ नाबाद 84 रन की पारी खेली थी, और मैच उनकी टीम जीत गई थी.
तीसरा मुकाबला जाधव ने उत्तराखंड के खिलाफ 14 जनवरी को खेलते हुए 61 रन बरसाए हैं. उनकी इस लगातार तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए जरूर आईपीएल की चेन्नई टीम खुश हो सकती है.
अभिषेक शर्मा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करेंगे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बरसात कर रहे धाकड़ खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की, जिनका बल्ला इन दिनों जमकर रन उगल रहा है. 10 जनवरी को पंजाब की तरफ से उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए अभिषेक शर्मा ज्यादा सफल नहीं हुए थे, लेकिन टीम मैच जीत गई थी.
इसके बाद उन्होंने दूसरा मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ 12 जनवरी को खेला था, जिसमें 30 रन बनाए थे. जिसमें पंजाब को जीत मिली थी. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 14 जनवरी को रेलवे टीम के खिलाफ खेलते हुए 107 रन की धुंआधार पारी खेली है. इस मुकाबले में भी पंजाब की टीम को जीत नसीब हुई है.
उनके इस प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि आईपीएल की हैदराबाद की टीम उनके इस प्रदर्शन को देखकर जरूर खुश होगी. साल 2020 में उन्होंने कुल 8 आईपीएल मैच खेलते हुए 71 रन बनाए थे, और 2 विकेट झटके थे.
विराट सिंह
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं, विराट सिंह की, जो आईपीएल में हैदराबाद टीम का हिस्सा है. इन दिनों वो झारखंड टीम के तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. साल 2021 ने अब तक 3 मैच खेले हैं. पहला मुकाबला 10 जनवरी को तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए विराट ने 23 रन बनाए थे.
दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को उन्होंने बंगाल टीम के खिलाफ खेलते हुए 47 रन जड़े थे. इसके बाद 14 जनवरी को विराट सिंह ने असम टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 103 रन की नाबाद पारी खेली है, जिसमें झारखंड टीम को जीत हासिल हुई है.
हालांकि आईपीएल 2020 की नालीमी में हैदराबाद ने विराट को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि विराट की तूफानी पारी देखकर हैदराबाद की टीम खुश होगी. हो सकता है कि इस साल उन्हें आईपीएल में हैदराबाद की टीम खेलने का मौका भी दे दे.
भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार की, जो फिटनेस की कमी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो जरूर धमाल मचा रहे हैं.
घरेलू टूर्नामेंट में अब तक भुवनेश्वर कुमार ने 3 मैच खेले हैं. 10 जनवरी को पहला मुकाबला यूपी की तरफ से पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. 12 जनवरी को रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए उन्होंने 21 रन देकर 1 विकेट लेते हुए नाबाद 24 रन की शानदार पारी खेली थी.
इसके अलावा 14 जनवरी को झारखंड के खिलाफ खेलते हुए भुवनेश्वर ने नाबाद 2 रन बनाए थे. हालांकि इस मुकाबले में उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. फिलहाल आईपीएल में हैदराबाद की टीम से खेलने वाले भूवी के शानदार प्रदर्शन को देखकर उनकी टीम जरूर खुश होगी.