5 खिलाड़ी जिनको खरीदने के लिए अगली नीलामी में होगी सभी टीमों में बड़ी टक्कर
Published - 15 Nov 2020, 09:24 AM

Table of Contents
आईपीएल का 13वां सीजन खत्म होने के बाद अब सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अगले सीजन की तैयारियों में जुट जाएंगी। आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी जनवरी 2021 में होने की उम्मीद है। जिसको ध्यान में रखते हुए आने वाले एक-दो महीनों में आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों को लेकर फैसला ले सकती हैं।
वहीं आईपीएल के आगामी नीलामी के दौरान टीमें उन खिलाड़ियों को अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाने के बारे में सोच सकती हैं। जो कोविड-19 की वजह से या किसी अन्य वजह से आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं थे। आगामी सीजन कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनको खरीदने के लिए टीमों के बीच काफी टक्कर हो सकती है। इसी क्रम में हम बात करेंगे पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें खरीदने के लिए टीमें काफी पैसे खर्च कर सकती हैं।
मिचेल स्टार्क (तेज गेंदबाज)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं रह सके थे। मिचेल स्टार्क आईपीएल के आगामी सीजन खेलते नजर आ सकते हैं, लेकिन वह कौन सी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे यह फैसला आईपीएल की नीलामी के दौरान होगा। आईपीएल की नीलामी के दौरान टीमें मिचेल स्टार्क को अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाने की पूरी कोशिश करेंगीं।
मिचेल स्टार्क के लिए टीमें उसी तरह पैसे खर्च कर सकती हैं जैसे पिछले आईपीएल के दौरान पैट कमिंस के लिए टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज आईपीएल में पावरप्ले और डेथ हो ओवर में गेंदबाजी करने में सक्षम है। अगर मिचेल स्टार्क के आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
अब तक उन्होंने 27 मैचों की 26 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 34 बल्लेबाजों को आउट किया उनकी गेंदबाजी इकॉनमी आईपीएल के नजरिए से बेहद शानदार रहे उन्होंने 7 की इकॉनमी से रन खर्च किए। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल की नीलामी में कौन सी टीम का हिस्सा बनते हैं।
डेविड मलान (बल्लेबाज)
किसी क्रिकेटर के बेहतरीन होने का इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है कि वह आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज है। अगर कोई क्रिकेटर आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन है और वह आईपीएल का प्रतिनिधित्व करना चाहे तो उस पर टीमें कितना पैसा खर्च कर सकते हैं। इसका उम्मीद लगाना भी मुश्किल है। इसी क्रम में हम बात करेंगे इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर डेविड मलान के बारे में जो फिलहाल आईसीसी टी-20 क्रिकेट के बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं।
आईपीएल के आगामी सीजन डेविड मलान खेलते नजर आ सकते हैं, लेकिन कौन सी टीम को उन्हें अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाने का मौका मिलेगा, यह आईपीएल की नीलामी के दौरान पता चलेगा। डेविड मलान ने इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछले कुछ समय में काफी जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया, उन्होंने अब तक खेले गए 16 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए।
उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 682 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 146.67 कहा उन्होंने 72 चौके और 24 छक्के लगाए। इनके आंकड़े और फॉर्म को देखकर ऐसा तय है कि आईपीएल की नीलामी के दौरान टीमों के बीच डेविड मलान को खरीदने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
क्रिस वोक्स (ऑलराउंडर)
आईपीएल के आगामी सीजन इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के लिए भी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्रिस वोक्स आईपीएल के 2020 सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल का तत्कालीन सीजन खेलने से मना कर दिया। हालांकि अगले सीजन क्रिस वोक्स आईपीएल में एक बार फिर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल के दौरान टीमों को एक ऐसे क्रिकेटर की आवश्यकता पड़ती है जो ना सिर्फ गेंदबाजी मैं अपना जलवा बिखेरे बल्कि बल्लेबाजी करते हुए भी टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाए। क्रिस वोक्स आईपीएल की टीमों की इस उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं। जिसकी वजह से आईपीएल नीलामी के दौरान टीम में उन्हें खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं। आईपीएल में वह 18 मैच में 25 विकेट झटक चुके है।
जेसन रॉय (बल्लेबाज)
T20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज जेसन रॉय आईपीएल 2020 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह सीजन का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके। जेसन रॉय के आईपीएल से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने सैम्स को टीम का हिस्सा बनाया। जेसन रॉय उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अगर आईपीएल के 14 मैच खेलने तो अपने दम पर टीम को कई में जीता सकते हैं।
ऐसे में आईपीएल के आगामी सीजन जब जेसन रॉय का नाम नीलामी के दौरान सामने आएगा तो कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए कड़ी टक्कर कर सकती हैं। अगर उनके आंकड़ों की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक उन्होंने धमाल मचाया है। 36 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके जेसन रॉय 866 रन बना चुके हैं उनका स्ट्राइक रेट भी 147.28 तरह जोकि काफी बेहतरीन कहा जा सकता है।
इससे पहले जेसन रॉय गुजरात लायंस और दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रह चुके हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के आगामी सीजन कौन सी टीम उन्हें अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाती है।
कॉलिन मुनरो (ओपनर बल्लेबाज)
आईपीएल के पिछले सीजन न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो पर किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया था। आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान उनका बेस प्राइस 1.5 करोड रुपए था और वह अनसोल्ड हो गए लेकिन जब आईपीएल के अगले साल की नीलामी होगी तो उनके पीछे कई टीमें जा सकती हैं, क्योंकि आईपीएल 2020 के दौरान देखा गया कि कई फ्रेंचाइजी ऐसी थी जिनके ओपनर बल्लेबाज बेहद खराब प्रदर्शन किए।
जिसको ध्यान में रखते हुए वह कॉलिन मुनरो पर भरोसा जता सकते हैं। अगर आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो कॉलिन मुनरो अब तक आईपीएल में 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके आंकड़े इतने अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो 65 टी20 मैचों में हुआ 1724 रन बना चुके हैं उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 156.44 का है आईसीसी T20 रैंकिंग में भी कॉलिन मुनरो का नाम शामिल है।
वह केएल राहुल के बाद छठे स्थान पर हैं। अगर वह आईपीएल में आते हैं तो उनसे शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिल सकता है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन सी टीम उन पर भरोसा जताया कि हालांकि ऐसा कहना लगभग तय है कि उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।