3 आईपीएल टीमें जिनके पास मौजूद हैं वर्तमान से भी अच्छे कप्तान

Published - 04 May 2021, 03:52 AM

खिलाड़ी

सीमित ओवरों का ऐसा टूर्नामेंट जिसमें किस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतरीन देखने को मिल जाए, कई बार ये उम्मीद से परे हो जाता है. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जिनका हर मुकाबले में चलना लगभग तय माना जाता है. हम बात कर रहे हैं आईपीएल प्रतियोगिता की जिसमें तीन टीमें ऐसी हैं जिनके पास कप्तान तो हैं, लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा बेहतर मेजबान वर्तमान में उनके पास हैं. जो आने वाले समय में टीम के लिए राम बाण की तरह काम कर सकते हैं. आज इस रिपोर्ट के जरिए डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर एक नजर...

डेविड वॉर्नर- (केन विलियमसन)

IPL

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तुलना में अगर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पर ध्यान दें तो आने वाले समय में वो हैदराबाद टीम के लिए एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं. केन विलियमसन इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में न्यूजीलैड टीम के लिए कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है.

दिलचस्प बात तो ये है कि, उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम शानदार प्रदर्शन भी कर रही है. यही नहीं साल 2019 में हुए विश्व कप के दौरान केन विलियम्सन की मेजबानी में उनकी टीम फाइनल राउंड तक पहुंची थी. हालांकि विश्व कप पर जीत हासिल करने से चूक गई थी.

आईपीएल में केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पहले भी कर चुके हैं. साल 2018 में हैदराबाद की टीम को वो फाइनल तक ले गए थे. इसके बाद 2019 में भी हैदराबाद की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उसे प्लेऑफ तक पहुंचाया था.

लेकिन साल 2020 में उनसे विलियमसन से कप्तानी का ओहदा छीनकर डेविड वॉर्नर को दे दिया गया था. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि सनराइजर्स के पास केन विलियमसन के रूप में डेविड वॉर्नर से अच्छा कप्तान वर्तमान के लिए मौजूद है.

विराट कोहली -(आरोन फिंच)

IPL

ऑस्ट्रियाई टीम की कप्तानी कर रहे आरोन फिंच ढाई साल से टीम को संभाल रहे हैं. उनकी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत भी रही है. साल 2019 में आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर वनडे और टी-20 सीरीज में भारी पड़ गई थी और घर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

इसके साथ ही 2019 के विश्व कप में भी उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. खास बात तो ये है कि वर्तमान में उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है. जबक बात करें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तो आईपीएल में उनकी कप्तानी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. यहां तक कि आरबीसी को एक बार भी चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इस टीम के लिए आरोन फिच कोहली से बेहतर वर्तमान कप्तान कहे जा सकते हैं.

केएल राहुल (ग्लेन मैक्सवेल)

IPL

वर्तमान समय में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल के पास कुछ खास अनुभव नहीं है. जबकि उनके मुकाबले ग्लेन मैक्सवेल को बेहतर कप्तान कहा जा सकता है. क्योंकि बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी कर वो अपने आपको अच्छे मेजबान के रूप में साबित कर चुके हैं. यहां तक कि बीते सीजन में उनकी कप्तानी में टीम रनर-अप रही थी.

जबकि साल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने उतरे केएल राहुल का दमखम फीका रहा ऐसे में ये कहा जा सकता है कि, ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं.