आईपीएल में फ्लॉप हुए ये 5 खिलाड़ी, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचा रहे हैं धमाल
Published - 12 Jan 2021, 01:39 PM

Table of Contents
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है, जहां से निकले कई खिलाड़ी आज के समय में सुपरस्टार बन चुके है. यह खिलाड़ियों के लिए एक जरिया रहा है, जहां से उन्हें क्रिकेट जगत में पहचान बनाने का मौका मिला. लेकिन कुछ खिलाड़ी इस प्लेटफॉर्म का सही फायदा नहीं उठा पाए, या यूं कहें कि जब भी उन्हें मौका मिला, वो फ्लॉप ही साबित रहे.
हालांकि हैरानी की बात तो यह है कि, ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जमकर सुर्खियों में रहे. वो चाहे गेंदबाज हों या फिर बल्लेबाज हों. इस खास रिपोर्ट में आज हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो आईपीएल में तो फ्लॉप रहे, लेकिन अब जब इन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला तो अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित करने में लगे हैं.
केदार जाधव
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे भारतीय टीम के 35 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव की, जो अब तक कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. मौजूदा समय में केदार जाधव सीएसके टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में वो 8 मैच में खेलकर भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. इसके अलावा सभी मैच में फ्लॉप रहे थे. यहां तक कि उन्होंने एक भी मैच में चेन्नई को जीत नहीं दिलाई थी.
हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केदार जाधव के प्रदर्शन की बात करें तो, साल 2021 में उन्होंने महाराष्ट्र टीम की तरफ से अब तक 2 मैच खेले हैं. पहला मुकाबला उन्होंने महाराष्ट्र टीम की तरफ से गुजरात के खिलाफ खेला था. जिसमें उनके बल्ले से महज 7 रन ही निकले थे. इसके बाद दूसरा मुकाबला उन्होंने आज यानी 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 45 गेंद में नाबाद 84 रन निकले. इस लंबी पारी के दम पर वो टीम को जीत दिलाने में भी कामयाब साबित रहे.
शिवम दुबे
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से खेलने वाले मध्यम गति के गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे के इस साल 11 मैच खेले, लेकिन इन मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर नजर डाले, तो आधे से ज्यादा आईपीएल मैच में वो फ्लॉप ही रहे. उन्हें विराट कोहली ने भले ही कई मौके दिए लेकिन उसका फायदा उठाने में शिवम दुबे को सफलता हासाल नहीं हुई.
लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए सबको चौंका दिया है. 11 जनवरी को मुंबई की तरफ से खेलते हुए शिवम दुबे भले ही विकेट लेने में नाकामयाब रहे. सोमवार को हुए मुकाबले में शिवम दुबे के बल्ले से 42 गेंद में शानदार 63 रन निकले थे. जबकि आईपीएल में वो फ्लॉप रहे थे. उनके इस आंकड़े को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो किस तरह से धमाल मचा रहे हैं.
प्रभसिमरन सिंह
साल 2019 में पंजाब की टीम से आईपीएल के 12वें सीजन में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह भी पूरी तरह से फ्लॉप ही साबित रहे हैं. 2020 में उन्हें आईपीएल में सिर्फ 2 मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकला. विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 13वें सीजन में 7.50 की औसत से सिर्फ 15 रन निकले थे. इसी सीजन की ही बात है, जब प्रभसिमरन सिंह के खराब प्रदर्शन की वजह से पंजाब को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा बात करें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तो, इस साल पंजाब टीम की ओर से उन्होंने दो मुकाबले खेले हैं. 10 जनवरी को बल्लेबाजी करते हुए सिमरन सिंह ने 41 गेंद में 43 रन बनाए थे. खास बात यह रही कि इस मुकाबले में पंजाब टीम को जीत भी हासिल हुई थी. इसके बाद 12 जनवरी को प्रभसिमरन सिंह ने कर्नाटक टीम के खिलाफ बल्लेबाज करते हुए नाबाद 89 रन ठोके हैं, और इस मुकाबले में भी पंजाब टीम को जीत मिली है.
सिद्धार्थ कौल
आईपीएल में हैदराबाद टीम की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल का भी आईपीएल 2020 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. हालांकि 13वें सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके थे.
हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021) में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की है, उसके चलते लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. पहला मुकाबला उन्होंने पंजाब टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. इस मैच को पंजाब टीम जीत गई थी. दूसरा मैच उन्होंने कर्नाटक टीम के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने हैट्रिक लेते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मुकाबले में सिद्धार्थ ने 26 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए थे.
पीयूष चावला
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले आलराउंडर खिलाड़ी पीयूष चावला ने 13वें सीजन में कुल 7 मैच खेले थे. इस मुकाबलो में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकले थे. जबकि 7 मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे.
हालांकि आईपीएल में भले ही पीयूष चावला ने कोई कमाल न दिखाया हो. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021) में खेलते हुए वो लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. गुजरात की तरफ से उन्होंने पहला मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ 10 जनवरी को खेला था. जिसमें उनके बल्ले से 10 रन निकले थे. इस मुकाबले में गुजरात को जीत मिली थी. दूसरा मुकाबला उन्होंने 12 जनवरी को उत्तराखंड को खिलाफ खेला था. जिसमें वो बल्ले से कमाल तो नहीं दिखा पाए थे, लेकिन 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले में भी गुजरात टीम को जीत हासिल हुई है.