4 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईपीएल में पार किया है 200 रनों का आकड़ा

Published - 31 Aug 2020, 10:35 AM

खिलाड़ी

वर्ष 2008 में विश्व की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हुई थी. देखते ही देखते मौजूदा वक्त में इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट दुनिया की 20 ओवर वाली सबसे बड़ी लीग बन गई है. अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के 12 सीजन हो चुके हैं और इस दौरान कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं. फैंस हमेशा से ही हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखना चाहते हैं.

टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का वर्चस्व देखने को मिला है और 200 का स्कोर विनिंग स्कोर नहीं कहा जा सकता है. आईपीएल के पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 222-3 का स्कोर बनाया था, जिसमें ब्रैडन मैकलम ने शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है.

उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263-5 का स्कोर खड़ा किया था. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन 4 टीमों के बारें बाटते हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाये हैं.

4, मुंबई इंडियंस

4 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 200 के स्कोर बनाने के मामले में चौथे पायदान पर है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास के 12 सालों में 11 बार 200 का आंकड़ा पार किया है. वहीं गौर किया जाए मुंबई इंडियंस के सर्वोच्च स्कोर की तरफ, तो वह 223-6 रनों का स्कोर था.

मुंबई इंडियंस ने ये रन टारगेट का पीछा करते वक्त बनाए थे, इसके बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने सबसे पहली बार 200 का स्कोर 23 अप्रैल 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 202 -7 का स्कोर बनाया था.

3, किंग्स इलवेन पंजाब

किंग्स इलवेन पंजाब आईपीएल की वो टीम है, जिसमें केएल राहुल और क्रिस गेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने बल्ले से रनों की बौछार करने से कभी भी चूकते नहीं हैं. किंग्स इलवेन पंजाब के इतिहास पर नजर डाली जाए तो पंजाब की टीम ने 12 बार आईपीएल में 200 या उससे अधिक का आंकड़ा पार किया है.

हालाँकि इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब भी अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन उन्होंने 12 बार 200 का आंकड़ा पार किया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे पहली बार 200 से ज्यादा का स्कोर अपने पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 207-4 का स्कोर बनाया, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 232-2 है, जोकि उन्होंने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धर्मशाला में बनाया था.

2, चेन्नई सुपर किंग्स

भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की सबसे कामयाब टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की कमान भी संभालते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के हर क्षेत्र में कारगर साबित होती है. तो भला आईपीएल में सबसे अधिक बार 200 का स्कोर बनाने की बात हो और सीएसके उसमें पीछे रह जाए.

चेन्नई टीम ने आईपीएल में 16 बार 200 से ऊपर का आंकड़ा अर्जित किया है और इस मामले में चेन्नई दूसरे नंबर पर है. सीएसके की टीम का सबसे अधिक स्कोर साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध आया था, जब टीम ने 246-5 रन बनाए.

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले 200 का आंकड़ा 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में अपने पहले ही मुकाबले में पार किया था. उस मैच में सीएसके ने 240-5 का स्कोर बनाया था.

1, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस का स्कोर बनाने की बात हो तो इस काम में विराट कोहली की टीम आरसीबी पहले नंबर पर काबिज है. आईपीएल के 12 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा 18 बार 200 का स्कोर बनाया है. हालांकि इतने बार 200 बनाने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी आईपीएल की खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है.

वहीं बैंगलोर के उच्चतम स्कोर पर नजर डाली जाए तो वह साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ आया था. उस समय आरसीबी का हिस्सा क्रिस गेल हुआ करते थे और उस मैच गेल ने टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी नाबाद 175 रन खेली. जिसकी मदद से आरसीबी ने 263-5 का सबसे अधिक स्कोर बनाया. टी20 क्रिकेट में यह दोनों स्कोर इतिहास में दर्ज हैं.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस किंग्स इलवेन पंजाब