Team India: टीम इंडिया (Team India) में इस समय कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिनकी किस्मत आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट ने पूरी तरह से बदल कर रख दी। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे कई ऐसे उदाहरण है जिन्हें आईपीएल (IPL) ने रातों-रात स्टार बना दिया।
लेकिन कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो इस टूर्नामेंट में तो शेर साबित हुए लेकिन भारतीय टीम में आकर प्लॉप हो गए। आज हम आपको एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिसने आईपीएल में 35 के करीब की औसत से रन बनाए लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आई तो इस बल्लेबाज का औसत 10.50 का ही रह गया...
यह भी पढ़ेंः सरफराज खान हुए बाहर
टेस्ट क्रिकेट में प्लॉफ साबित हुआ ये बल्लेबाज
आईपीएल फ्रेंचाईज रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पहली बार 2022 सीजन में सुर्खियों में आए थे। उस सीजन में इस बल्लेबाज ने 55.60 की औसत और 15.75 की स्ट्राइक रेट से 8 मुकाबलों में 333 रन बनाए थे। इसके बाद अगले सीजन में पाटीदार चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते इस बल्लेबाज को 2023 में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद 2024 की शुरुआत में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना गया। लेकिन ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। रजत पाटीदार ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कुल 63 रन ही बनाए। इस दौरान उनका औसत 10.50 का रहा।
Duleep Trophy 2024 में नहीं चला बल्ला
रजत पाटीदार का प्रदर्शन हाल ही में खेली गई दलीप ट्रॉफी में भी कुछ खास नहीं रहा। पूरे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ा बल्ला शांत रहा। पाटीदार ने 3 मुकाबलों की 6 पारियों में केवल 146 रन ही बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रहा।
Team India में वापसी के रास्ते हुए बंद!
दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार को इंडिया सी टीम में शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी के पास टूर्नामेंट में रन बनाकर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोकने का मौका था। लेकिन वह ऐसा कर पाने में कामयाब नहीं हो पाए। जिस समय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी मुकाबले में उनके बल्ले से रन नहीं निकले।
हालांकि ये पहला ऐसा मौका नहीं था जब उनका प्रदर्शन इस तरह का रहा हो, दबाव में उनकी बल्लेबाजी और शॉट सलेक्शन की कमजोरी एक बार फिर सबके सामने उभर कर आई है। ऐसे में अब भारतीय टीम से भी उन्हें जल्द ही साइडलाइन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः रोहित या विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को आर अश्विन ने माना बेस्ट, बोले – “वो हीरा है”