New Update
आईपीएल (IPL) ने टीम इंडिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, होनहार खिलाड़ी भारतीय टीम में आए हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में आया जिसकी बल्लेबाजी बेहद तूफानी और बेहतरीन रही। उसकी तूफानी और शानदार बल्लेबाजी इतनी शानदार है कि उसने अपनी बल्लेबाजी के दौरान दो बार विदेशी गेंदबाजों की धुनाई की है।
लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी वह अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू नहीं कर पाया है। कौन है यह बल्लेबाज और उसने किन विदेशी गेंदबाजों की धुनाई की? आइए आपको बताते हैं सबकुछ
IPL के स्टार को टीम इंडिया में मौका नहीं
- आपको बता दें कि आईपीएल (IPL) टीम गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अब तक टीम इंडिया (Team India )में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
- वह अबतक भारत के लिए क्यों मैच नहीं खेल पाए। यह तो समझ से परे है, क्योंकि राहुल का प्रदर्शन आईपीएल में कई बार देखने को मिला है।
- लेकिन उनकी दो पारियां भूलने लायक नहीं हैं, जिसमें से एक में उन्होंने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए थे। उस समय वह राजस्थान रॉयल्स के टीम साथी थे।
नामुमकिन को किया मुमकिन
- दूसरी पारी में 2022 में गुजरात की ओर से खेलते हुए राहुल ने ओडिन स्मिथ के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर मैच जिताया था।
- राहुल द्वारा खेली गई इन दो पारियों के बाद आईपीएल (IPL) में शेल्डन कॉटरेल को फिर किसी टीम ने नहीं खरीदा। वहीं ओडिन स्मिथ को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा।
- इन मामलों से यह समझा जा सकता है कि हरियाणा के इस खिलाड़ी ने इन दो विदेशी खिलाड़ियों का आईपीएल करियर बर्बाद कर दिया।
- इन सबके बावजूद उन्हें टीम इंडिया (Team India ) में मौका नहीं दिया जाएगा
राहुल को जडेजा की जगह मिल सकता है मौका
- राहुल तेवतिया को टीम इंडिया (Team India ) में मौका दिया जा सकता है। उन्हें रवींद्र जडेजा के बाद मौका दिया जा सकता है। क्योंकि वह टी20 इंटरनेशनल से सन्यास ले चुके है।
- लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह अब तक भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने हरियाणा के लिए 14 प्रथम श्रेणी, 40 लिस्ट ए और 147 टी20 मैच खेले हैं,
- जिसमें उन्होंने क्रमश: 535, 1039 और 1914 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इन मैचों में 32, 59 और 69 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी