IPL में बनता है चीता, टीम इंडिया में मौका मिलते ही निकल जाती है हवा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया अपनी नाकामी का सबूत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ipl star player shubman gill flopped in international cricket when he got chance in team india
  • टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन का बल्ला जमकर गरजता है. पिछले साल गिल ने आईपीएल में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 890 रन बनाए. वहीं इस साल 2024 में 400 से अधिक रन बनाए.
  • लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में शामिल किए जाने पर जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया. भारत ने उनकी कप्तानी में सीरीज तो जीत ली. लेकिन, गिल की बल्लेबाजी पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह ज्यों के त्यों बनी रही.
  • उनके पास सुनहरा मौका था कि वह श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दें. लेकिन, वह ऐसा करने में पूरी तरह असफल रहे.

श्रीलंका के खिलाफ बल्ले पर लगा जंग

  • शुभमन गिल इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं. उन्होंने 4 मुकाबले खेल लिए हैं. लेकिन, उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है.
  • सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2 खेले. जिसमें 34 और 39 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 16 और 35 रनों की पारी देखने को मिली.
  • बता दें कि गिल नए हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में प्रैक्टिस सेशन में घंटों समय बीता रहे हैं. उन सब के बावजूद भी गिल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.

चैंपियंस टॉफी 2025 से कट सकता है पत्ता

  • भारत के पास सुनहरा मौका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर साल 2017 का बदला ले. रोहित शर्मा ऐसा करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.
  • उन्होंने हाल में भारत को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाया है. लेकिन, खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल का चैंपियंस ट्रॉफी पत्ता कट सकता है.
  • उनकी जगह ईशन किशन या काउंट में दनादन रन बना रहे पृथ्व शॉ को चांस दिया जा स कता है.
ipl shubman gill IND vs SL ICC Champions Trophy 2025