IPL 2020: वो 3 बल्लेबाज जो इस सीजन पूरे कर सकते अपने 200 आईपीएल छक्के

Table of Contents
आईपीएल में हमें हमेशा ही खूब-चौके छक्के देखने को मिलते हैं. अभी तक के आईपीएल इतिहास में कई जबरदस्त बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. अभी तक के 12 सीजन में हमें कई विस्फोटक पारियां देखने को मिली हैं. इन पारियों के दौरान बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के लगाए हैं.
आईपीएल की शुरुआत ही काफी विस्फोटक अंदाज में हुई थी, जब ब्रेंडन मैक्कलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हार्दिक पांड्या, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एम एस धोनी, जोस बटलर, आरोन फिंच समेत कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अपने बड़े-बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं.
ये खिलाड़ी अपने चौके-छक्कों के लिए मशहूर हैं. इन खिलाड़ियों ने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं और कई मुकाबले अपनी टीम को जिताए हैं. हालाँकि इतने खिलाड़ियों के बावजूद आईपीएल इतिहास में अभी तक 3 ही बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अभी तक 200 से अधिक छक्के जड़े हैं. और वो तीनों बल्लेबाज हैं, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और एमएस धोनी.
इन बल्लेबाजों की ही तरह आईपीएल 2020 में भी कुछ ऐसे ही बल्लेबाज हैं जो इस सीजन 200 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. इसी कारण आज के इस लेख में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों का नाम बताएँगे जो इस साल अपने 200 छक्के पूरे कर सकते हैं.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस साल यह ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल आईपीएल 2020 सीजन में रोहित शर्मा के बल्ले से 6 छक्का लगते ही वो आईपीएल में 200 छक्का जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित से पहले आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा छक्का जमाने का कारनामा क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और एम एस धोनी ने कर दिखाया है. आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी टीम मुंबई को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.
4 बार मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. रोहित आईपीएल से सबसे सफल कप्तान हैं. ऐसे में इस बार रोहित से उनके फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. रोहित आईपीएल 2020 में कई और बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रह सकते हैं. रोहित आईपीएल में 102 रन और बना पाने में सफल रहे तो आईपीएल करियर में 5000 रन पूरे कर लेंगे.
ऐसा करने वाले रोहित आईपीएल इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक सुरेश रैना और विराट कोहली ने आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस बार रोहित भी इस खास लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में सफल रहने वाले हैं.
विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अब तक सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए ही खेला हुआ हैं. हालाँकि अभी तक विराट कोहली आरसीबी को एक भी ख़िताब नहीं जितवाया हैं. इसके बावजूद विराट कोहली अपने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से कई रिकार्ड्स भी बनाये हैं. और 200 छक्कों के रिकॉर्ड में भी ज्यादा दूर नहीं हैं.
विराट आरसीबी आरसीबी के लिए कुल 177 मैचों में 191 छक्के लगा चुके हैं. अगर वह इस आईपीएल में 9 छक्के और लगाते हैं, तो वह किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. आपको बता दें कि अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 छक्के लगाने का यह कारनामा नहीं कर पाया है.
डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत हैं. इसका नमूना उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में दिखाया था. आईपीएल 2019 में डेविड वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर थे.
वहीँ छक्को की बात करें तो आईपीएल के इतिहास में अब तक वार्नर ने कुल मिलाकर 181 छक्के जड़ें हैं. वॉर्नर आईपीएल 2020 में 19 छक्के लगाने के साथ ही 200 छक्के लगाने वाले बल्लबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 3 बार ऑरेन्ज कैप जीती है और वह ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले व एकमात्र बल्लेबाज हैं.