गिल-ईशान नहीं IPL में बवाल मचा रहा ये खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टर, वर्ल्ड कप 2023 में पक्की हुई जगह
Published - 10 Apr 2023, 07:19 AM

Table of Contents
आईपीएल 2023 का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. आए दिन बल्लेबाज़ों का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं इस साल अक्टूबर नंवबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी होने वाला है. भारत विश्व कप 2023 की मेज़बानी कर रहा है. सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाकर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन आईपीएल में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है जो अपनी टीम की ओर से वन मैन आर्मी की भूमिका निहा रहा है और वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक चुका है. विश्व कप में यह सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नज़र आ सकता है.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेहतरीन लय में दिख रहे हैं गब्बर
गौरतलब है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला इस बार आईपीएल में विरोधियों के खिलाफ खूब गरज रहा है. उन्होंने पहले मैच में 44 रन दूसरे मैच में नाबाद 86 रन और तीसरे मुकाबले में 99 रन की नाबाद पारी खेलकर आने वाले मैच का इंतेज़ार कर रहे हैं. शिखर धवन की फॉर्म ऐसे समय पर आई है जब टीम इंडिया को आने वाले वर्ल्ड कप 2023 में एक बेहतर सलामी बल्लेबाज़ की तलाश है. शिखर अब अपने रंग में वापस आ चुके हैं और विश्व-कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत कर चुके हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित के साथ कर सकते हैं पारी की शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा काफी दिन से अपने बैटिंग पार्टनर की तलाश में है लेकिन उनका साथ देने में युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन और शुभमन गिल ने मायूस ही किया है. शिखर धवन की फॉर्म को देख लगता है कि वह रोहित के साथ भारत की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन अगर भारत की ओर से शुरुआत करते हैं तो विरोधियों की नींद उड़ सकती है. वहीं लोकेश राहुल को नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी कराया जा सकता है.
शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर
साल 2010 से भारत की ओर से अपना पर्दापण करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने देश के लिए कई यादगार पारी खेली है. पहली बार उन्होंने 2023 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत के साथ2315 रन बनाए हैं. 167 वनडे मुकाबला खेलते हुए 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं. वहीं 68 टी-20 मुकाबले में लगभग 27 की औसत के साथ 1759 रन बनाया है.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने जिताया मैच, तो अपना सब कुछ देने को तैयार हुए कप्तान नितीश राणा, खास बातचीत का VIDEO हुआ वायरल
Tagged:
ISHAN KISHAN Rohit Sharma india cricket team ODI World Cup 2023 shikhar dhawan Shubaman Gill