आईपीएल इतिहास की एकमात्र टीम जिसकी प्लेइंग इलेवन में खेले 5 विदेशी खिलाड़ी

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
IPL 2021)

दुनिया की सबसे बड़ी रोमांचक लीग आईपीएल (IPL) में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है, वो चाहे कोई बड़ा क्रिकेटर हो, या फिर युवा खिलाड़ी हो, लेकिन बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसलिंग के तहत बने नियमों के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती है. हालांकि टीम में, ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ियों को लिया जा सकता है, लेकिन प्लेइंग 11 में केवल 4 ही विदेशी प्लेयर को टीम उतार सकती है.

5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुंबई इंडियंस मैदान पर कर चुकी है खेल का आगाज

IPL

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके प्लेइंग 11 में एकसाथ 5 खिलाड़ी खेल चुके हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, मुंबई की टीम की तरफ से केवल 1 बार नहीं बल्कि कई बार टीम में 5 विदेशी प्लेयर्स को एक साथ खेलते हुए देखा गया है.

फिलहाल बात करें आईपीएल (IPL) लीग की तो, अभी तक इस रोमांचक लीग के इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखने  को मिला है, जब 5 विदेशी खिलाड़ियों को एकसाथ खेलते हुए देखा गया हो. लेकिन चैंपियंस टूर्नामेंट के दौरान आईपीएल (IPL) की टीम में कुल 5 विदेशी खिलाड़ी एकसाथ खेल चुके हैं.

चैम्पियंस टी-20 टूर्नामेंट में एकसाथ खेल चुके हैं 5 विदेशी प्लेयर

publive-image

दरअसल साल साल 2011 की बात है, जब चैंपियंस टी-20 लीग में मुंबई इंडियंस ने पहली बार अपनी प्लेइंग 11 में 5 विदेशी खिलाड़ियों को एकसाथ मैदान पर उतारा था. चैंपियंस टूर्नामेंट 2011 में 26 सितंबर को आईपीएल (IPL) टीम मुंबई इंडियंस की भिड़ंत ट्रिनिडाड एवं टोबैगो के बीच हुई थी. इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट से इस मैच पर कब्जा जमा लिया था.

2011 की चैम्पियंस टी-20 लीग में मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जिन 5 विदेशी प्लेयरों को उतारा था, उनमें ऑस्ट्रेलिया के एडियन बिजार्ड और एंड्रयू सायमंड्स, न्यूजीलैंड के जेम्स फैंकलिन, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम शामिल था.

खिलाड़ियों के इंजरी की समस्या को देखते हुए बोर्ड ने मुंबई इंडियंस को दी थी इजाजत

publive-image

हालांकि मुंबई इंडियंस ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया था. 2 अक्टूबर को न्यू साउथ वेल्स के साथ खेले गए मैच में मुंबई ने इन पांचों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस लीग को बीसीसीआई (BCCI), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट साउथ अफ्रीका आयोजित करते थे. इन तीनों बोर्ड से इजाजत लेने के बाद ही मुंबई इंडियंस ने 5 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया था.

दरअसल मुंबई टीम ने यह फैसला उस दौरान लिया था कि, जब टीम के कई खिलाड़ी एक के बाद एक इंजरी की समस्या से जूझ रहे थे. इसी के कारण मुंबई को यह फैसला लेना पड़ा था, और इसके लिए उन्होंने तीनों बोर्ड के आयोजकों से इजाजत मांगी थी, जिसके लिए हामी भर दी गई थी. इसी साल मुंबई इंडियंस ने 2011 की चैम्पियंस लीग को भी अपने नाम कर लिया था.

मुंबई इंडियंस लसिथ मलिंगा