Dhoni-Virat-Rohit या Gambhir, कौन है IPL इतिहास का सबसे सफल कप्तान, आंकड़े दिखा रहे हैं आईना
Published - 01 Dec 2022, 10:05 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:26 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीज़न की शुरुआत अगले साल मार्च महीने में होने की सम्भावना है. 23 दिसम्बर को आईपीएल में खिताबी जीत के के लिए तैयारी करते हुए मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार है. सभी टीमों के लिए उनके कप्तान एक बेहद ही अहम खिलाड़ी साबित होता है. आईपीएल इतिहास में सबसे सफल टीमों के कप्तानी में सबसे कम ही बदलाव देखने को मिले है.
आईपीएल में फैंस के लिए सबसे सफल टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर नज़र आता है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को आज तक का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है. इसके अलावा विराट कोहली और गौतम गंभीर के तौर पर भी सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. तो चलिए आज हम आपको बताते है की आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे सफल कप्तानों के बारे में.
4. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले सीज़न में ही टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था. साल 2011 से बैंगलोर से जुड़े हुए कोहली का प्रदर्शन खिलाड़ी के तौर पर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है. कोहली आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बना वाले खिलाड़ी है.
लेकिन अभी तक एक बार भी ट्राफी को अपने नाम नहीं कर सके है. कप्तान के तौर पर कोहली ने 140 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से वो 64 मैच जीते है जबकि 69 मैच में हार का सामना किया है. कोहली की कप्तानी में 3 मैच टाई रहे थे और 4 मैचों का नतीजा नहीं निकला पाया था ऐसे में अगर कोहली का जीत प्रतिशत देखे तो 48.16 का रहा है जो काफी कम कहा जा सकता है.
3. गौतम गंभीर
दिल्ली के लिए अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू करने वाले गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स में उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उन्होंने कोलकाता के लिए कप्तानी करते हुए प्राप्त की. गौतम की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए दो बार खिताबी जीत हासिल की है. साल 2012 और साल 2014 में कोलकाता ने ट्राफी को उठाया है.
कप्तान के तौर पर गौतम 100 से ज्यादा आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके है. गौतम गंभीर ने आईपीएल में 129 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम को 71 मैचों में जीत और 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक मैच टाई भी हुआ है. ऐसे में गौतम गंभीर का जीत प्रतिशत 55.42 का रहता है जिस वजह से वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है.
2. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में नंबर दो पर आते है मुंबई इंडियन्स के सबसे ज्यादा बार आईपीएल (IPL) ट्राफी जीतने वाले रोहित शर्मा. रोहित टी20 फॉर्मेट में धाकड़ खिलाड़ी है जिन्हें अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियन्स के लिए लम्बे समय से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने 143 मैचों में टीम की अगुवाई की है.
रोहित ने 143 मैचों में से 79 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 60 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. पिछला आईपीएल सीज़न टीम के लिए काफी खराब रहा था. ऐसे में 56.64 जीत के प्रतिशत के साथ रोहित शर्मा को आईपीएल इतिहास में 5 ट्राफी जीतने के बावजूद जीत प्रतिशत के मामले में दूसरे नंबर पर आते है.
1. महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी है. पूरी दुनिया में अपने शांत स्वभाव और बेहतरीन रणनीति के कारण उन्हें सबसे बेह्त्रें कप्तानों में शुमार किया जाता है. आईपीएल में चेन्नई के लिए धोनी उनके सबसे अहम खिलाड़ी है और उनकी कप्तानी में टीम ने 3 बार ट्राफी जीती है.
धोनी ने अब तक आईपीएल में 210 मैचों में 123 में चेन्नई की टीम को जीत दर्ज कराई है जबकि 86 में हार का सामना भी करना पड़ा है. उनकी सफलता का प्रतिशत 58.85 का रहा है. पिछले सीज़न में चेन्नई का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था और साथ ही टीम पर दो साल का बैन भी लग चूका है. ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे हैं. वो आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं.