IPL Most Sixes: आईपीएल में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में हैं कई भारतीय शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL Most Sixes: आईपीएल में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में हैं कई भारतीय शामिल
IPL Most Sixes: भारत में इस साल अप्रैल से आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
वैसे तो हर देश की अपनी घरेलू प्रीमियर लीग है, लेकिन IPL के मुकाबले किसा लीग को इतना पसंद नहीं किया. इस लीग की खास बात ये है कि इसमें विश्व क्रिकेट से बड़े बड़े दिग्गज हिस्सा लेते हैं. उनकी ख्वाहिश होती कि उन्हें IPL में बड़े दिग्गद खिलाड़ियों के बीच खेलने और सीखने का मौका मिले. इस लीग को खेलने के बाद खिलाड़ी को पहचान और शौहरत मिलती है.
जिससे वह भविष्य में फेमस खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाता है. अगर वही दर्शकों की बात की जाए तो, उन्हें भी इस खेल में काफी लुफ्त उठाने को मिलता है. एक दर्शक को खेल में क्या चाहिए एंटरटेनमेंट, जो आपीईपीएल के पूरे सीजन में अतिंम मैच तक बना रहता है.आईपीएल (IPL) की सबसे खास बात है कि इसमें दर्शकों को मैच के दौरान खूब लंबे और आसमान छूते छक्के देखने को मिलते है.

1-क्रिस गेल

chris gayle six

वह जब भी मैदान पर होते हैं तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ आईपीएल के सिक्सर किंग हैं. क्रिस गेल को धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाना है. उनकी बल्लेबाजी करने अदांज ऐसा है कि गेंदबाज भी खौफ खाता हैं. क्रिस गेल के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

वह आईपीएल के 142 मैचों में 357 छ्क्के लगा चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि इस रिकॉर्ड में कोई भी बल्लेबाज़ के उनके आस-पास नहीं है. गेल के नाम आईपीएल में 4965 रन हैं. लेकिन पंजाब किंग्स ने क्रिस गेल (Chris Gayle) को IPL 2022 के लिए रिटेन नहीं किया है. जो इस साल किसी और टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

2-एबी डिविलियर्स

ab de villiers six

साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. मतलब अब एबी डिविलियर्स ना तो आईपीएल में खेलेंगे और ना ही बिग बैश, पीएसएल या दूसरी किसी लीग में वो खेलते दिखाई देंगे.

लेकिन इन्होंने भारत में आईपीएल के दौरान काफी सुर्खिया बटोरी.  मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेलने की क्षमता रखने वाला ये बल्लेबाज विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक है. आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. एबी के नाम इस लीग के 184 मैचों में 251 छक्के हैं. उनके नाम आईपीएल में 5162 रन हैं.

3-रोहित शर्मा

Rohit Sharma six

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को (हिटमैन) के नाम से जाना जाता है. क्योंकि ये बॉल को इतना जोर से हिट करते है कि बॉल मैदान से बाहर नजर आती है.  रोहित शर्मा का बैटिंग करने अपनी ही एक क्लास है. इसी पारी में आपको सारे क्रिकेटिंग शॉट देखने को मिल जाएंगे. रोहित शर्मा खेलते समय काफी अच्छे लगते हैं. रोहित शर्मा पुल शॉट हुक शॉट खेलने माहिर है और साथ ही गलती से गेंदबाज इन्हें शॉट बॉल डाल दे तो वब मैदान से बाहर ही दिखाई देती है.

इन्होंने मुंबई इंडियंस टीम को कई बार अपनी कप्तानी में IPL खिताब दिलवा रखा है. अगर इनके आईपीएल में छक्कों की बात करे तों कप्तान रोहित शर्मा भी अपने बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हिटमैन के बल्ले से इस लीग में अब तक 227 छक्के निकले हैं. आईपीएल में रोहित के नाम 5611 रन हैं.

4.धोनी

 Ms Dhoni six

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. धोनी अब तक आईपीएल में 219 छक्के लगा चुके हैं. इस लीग के 204 मैचों में धोनी के नाम 4746 रन हैं. धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनकी पावर हिटिंग के भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों फैंस है.

धोनी एक फिनिशर के तौर पर भी जाने जाते है. धोनी CSK के लिए अमूमन लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. धोनी ने अपनी टीम CSK को कई बड़े मैच अपनी काबिलियत के दम पर जीताए है.  लोअर मिडल में बल्लेबाजी करते हुए इतने सारे छक्के लगाना वाकई मे काबिल-ए-तारीफ है.

5 -कायरन पोलार्ड

kieron pollard six

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) टीम का हिस्सा है. पोलार्ड ने अपने आईपीएल (IPL) करियर में अबतक 178 मैचों में 214 छक्के लगाए हैं. कायरन पोलार्ड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही टीम के लिए फायदेमंद साबित होती है.

पोलार्ड आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 5 पर है. इसकी काबिलियत है कि ये फंसे मैच तो अपनी भुजाओं के जोर से जीताने का दमखम रखते है. पोलार्ड एक पॉवर हिटर है. जिन्हें ऐसे मौके पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है. जहां टीम की हालात पतली होती या फिर कम गेंदों में अधिक रन की गरकार हो.

MS Dhoni Rohit Sharma chris gayle IPL 2022 Kieron pollard AB de Villiers