IPL 11- इन खिलाड़ियों के नाम हैं एक पारी में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का रिकॉर्ड, पांचवा नाम एकदम हैरान करने वाला

Published - 15 Mar 2018, 10:51 AM

खिलाड़ी

आईपीएल यानी छक्कों- चौकों की बरसात, शानदार शॉट्स, धाकड़ बल्लेबाजी. मतलब वो सब कुछ जो एक क्रिकेटप्रेमी देखना चाहता है. आईपीएल के 11वें सीजन की शुरूआत होगी तो क्रिकेट फैंस फिर से छक्कों और चौकों की धूम देखना चाहेंगे. दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हे हर मैच में खूब सारी बाउंड्री देखने को मिलें

आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एक पारी में अब तक सबसे ज्यादा छक्के-चौके से रन बनाए हैं.

1- क्रिस गेल


पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलने वाला यह धाकड़ बल्लेबाज इस सीजन किंग्स इलेवेन पंजाब में शामिल हो गया है. वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज का नाम आईपीएल इतिहास के उन बल्लेबाजों में पहले स्थान पर है जिन्होंने सिर्फ छक्के-चौके से सबसे ज्यादा रन बटोरे हो. गेल ने अपनी रिकॉर्ड 175* की पारी के दौरान 13 चौके और 17 छक्कों की मदद से 154 रन बनाए थे. इससे पहले या आज तक आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया.

2-ब्रेंडन मैकुलम


आईपीएल इतिहास के पहले मैच में इस किवी बल्लेबाज ने रिकॉर्ड 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के दौरान इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सिर्फ बाउंड्री-बाउंड्री से 118 बटोरे थे. जिसमें मैकुलम ने 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे. एक पारी में चौके छक्के लगाने के मामले में यह खिलाड़ी दुसरे नंबर पर है.

3- एबी डिविलियर्स


गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने दार्शनिक 129* की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी को आईपीएल इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने खड़े-खड़े 112 रन बटोरे थे. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के लगाये थे. इस तरफ डिविलियर्स तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने बाउंड्री-बाउंड्री से इतना ज्यादा रन बनाया हो.

4- क्रिस गेल


पहले और चौथे स्थान पर इस मामले में क्रिस गेल ने ही कब्ज़ा जमाया हुआ है. 17 मई 2012 को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेल ने नाबाद 128* रनों की पारी खेली थी. इस पारी में गेल ने 7 चौके और 13 छक्के की मदद से 106 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 206 का था.

5-सनथ जयसूर्या


श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में जयसूर्या ने 9 चौके और 11 छक्के की मदद से 102 रन बटोरे थे.